पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि अपराध व अपराधियों के उपर भाषण देने वाले बीजेपी नेता सुशील मोदी खुद हीं अपराधियों से परहेज नहीं करते हैं. वे तो इस तरह से अपराधियों के गले लगते हैं, जैसे की ये आरएसएस के कार्यकर्ताओं के गले लगते हैं.
बीजेपी का तो यह पुराना धंधा रहा है कि समाज में दंगा बढ़ाने की खातिर उन्मादियों को पैदा करना व भाजपा इसी एजेंडे पर काम करती है. आगे संजय ने कहा कि बीजेपी नेता सुशील मोदी अपराध की डंडी के सहायता से बैतरनी पार करना चाहते हैं, जबकि हमारी सरकार अपराध के मामले में किसी तरह का समझौता नहीं कर सकती है. बीजेपी पहले अपनी गिरेबान में झांक कर देखे.
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बिहार के कानून-व्यवस्था के प्रश्नों पर हाय-तौबा मचा रहे बीजेपी नेताओं को पहले तो खुद के गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए. व्यापमं घोटाले से संबंधित अनेकों लोगों की हत्या या अस्वाभाविक मृत्यु हुई है, जिसमें पत्रकार व मुखबिर भी शामिल हैं. उधर, शहाबुद्दीन के खिलाफ़ बिहार सरकार के फैसले को राजद ने कानूनी प्रक्रिया बताया है. पार्टी के प्रवक्ता डाॅ अशोक सिन्हा ने कहा है कि यह निर्णय सरकार का है. हम सरकार के बड़े भागीदार हैं. अदालत के मुद्दों पर कोई हस्तक्षेप का प्रश्न हीं नही उठता.