लालू ने नीतीश को बताया पीएम कैंडिडेट

Font Size

 बीजेपी बोली- ‘नो वैकेंसी’

पटना : एक अखबार को दिये साक्षात्कार मे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नीतीश कुमार को पीएम पद का दावेदार कहे जाने पर बीजेपी ने चुटकी ली है.

पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव कांग्रेस से काफी नाराज है और नीतीश की कांग्रेस से बढ़ती नजदीकियां उन्हे और परेशान कर रही है इस कारण वो ऐसी बातें कर रहे

सुशील मोदी ने यह भी कहा कि 2019 में तो प्रधानमंत्री की वेकैंसी है ही नहीं फिर ऐसे बयानों का कोई मतलब नहीं है. उन्होनें कहा कि देश मोदी के पीछे भाग रहा है क्योंकि वो एक अच्छे पीएम साबित हो रहे हैं ऐसे में लोग किसी और के पीछे क्यों जाएंगे. मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने लालू को नकार कर नीतीश से दोस्ती की है.

लालू के साथ कांग्रेस की तल्खी किसी से छिपी नहीं है शायद तभी चुनाव में राहुल ने लालू के साथ मंच तक शेयर नहीं किया था. भाजपा नेता ने कहा कि यही लालू थे जिन्होनें मुलायम को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया था और आज फिर से पीएम के तौर पर उनका नाम ले कर बरगला रहे हैं.

मोदी ने कहा कि देश चाहता है कि मोदी को मौका मिले और वो दुबार देश के पीएम बनें..भाजपा नेता ने क्षेत्रीय दलों पर निशाना साधते हुए भी कहा कि अगर क्षेत्रीय दलों की सरकार बनी तो देश का बुरा हाल

Table of Contents

You cannot copy content of this page