तावडू 07 (बी-3) केंद्र पर 11 मार्च को हुई गणित विषय की परीक्षा रद्द

Font Size

चण्डीगढ :  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के सचिव के आदेशानुसार सैकेण्डरी (शैक्षिक) की 11 मार्च को हुई गणित विषय की परीक्षा रा.व.मा.वि., सरगथल-01 (बी-1), जिला सोनीपत परीक्षा केंद्र तथा रैपिड एक्शन फोर्स-8 की सिफारिश पर बोर्ड अध्यक्ष द्वारा सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) की 11 मार्च को हुई गणित विषय की परीक्षा रा.व.मा.वि., तावडू-07 (बी-3), नूंह (मेवात) परीक्षा केंद्र पर हस्तक्षेप के चलते परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण रद्द कर दी है।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि उडऩदस्ते द्वारा जिला पंचकुला के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया जहाँ परीक्षाएं शांतिपूर्ण चल रही थी। अन्य उडऩदस्तों द्वारा नकल के 30 मामले दर्ज किए गए।

You cannot copy content of this page