12 वीर जवानों को खोने से पूरा देश है दुखी
फरीदाबाद(जयशंकर सुमन) : सृष्टि बचाओ ट्रस्ट ने छत्तीसगढ़ में देश की सुरक्षा में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद जवानों को शहीदी स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी ।इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक संतोष शर्मा ने सरकार से अनुरोध किया कि आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र मैं कड़ी कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब नक्सलियों का खात्मा किया जाये । सभी सदस्यों ने एक स्वर से सरकार से मांग की कि देश विरोधी ताकतों का खात्मा किया जाये और देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाये ।
उपस्थित लोगों ने कहा कि सरकार इनसे निपटने के लिये ठोस कदम उठाये और सेना को इन पर कठोर कार्रवाई करने की पूरी स्वत्नत्रता दे. हमारे जवान खतरों के साये में जी रहे है यह स्थिति ठीक नहीं है. उन्हें सभी प्रकार के आधुनिक साधन मुहैया करवाए जाएँ .
श्रद्धांजलि समारोह में पंकज अग्रवाल , भगवानदास पंडित , राजेश खटाना , कैलाश अग्रवाल , टेक चंद , राकेश पंडित , सुरेन्द्र शर्मा बबली , डॉ एम पी सिंह , कार्तिक राजपूत , राजकुमार , महेंद्र शर्मा , अवतार सिंह(बिट्टू) ,चौहान सहित कई समाजसेवी उपस्थित थे।