राज्यपाल से सरकार बनाने का न्योता मिला , बुधवार को शपथग्रहण
नई दिल्ली : भाजपा के लिए गोवा में फतह के साथ ही अब मणिपुर में भी ख़ुशी की खबर आ गयी है. वहां का भी सियासी संकट हल होता दिख रहा है. गहमागहमी के बीच मणिपर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने भाजपा को ही सरकार बनाने का न्योता दे दिया है. कहबर है कि मणिपुर में बुधवार को भाजपा के सीएम का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. संकेत है कि शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह उपस्थित रहेंगे.
इस बीच विवादों पर विराम लगाते हुए राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने कहा है कि ‘मैंने नियमों के मुताबिक फैसला लिया है. उन्होंने साफ़ कर दिया है कि यह जरूरी नहीं है कि सबसे बड़ी पार्टी को ही सरकार बनाने का न्योता दिया जाए.’ उनके अनुसार राज्यपाल को यह देखना जरूरी होता है कि कौन सी राजनीतिक पार्टी स्थिर सरकार दे सकती है .
राज्यपाल के कहने के अनुसार मणिपुर में ओ इबोबी सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. मणिपूर में डेरा डाले केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी दी है कि एन बीरेन सिंह को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना लिया गया है.
उल्लेखनीय है कि 60 सदस्यीय मणिपुर विधानसभा में कांग्रेस ने 28 और भाजपा ने 21 सीटें जीती हैं. दोनों बहुमत से दूर हैं. लेकिन अन्य छोटे दलों, एक निर्दलीय और कांग्रेस के एक विधायक के समर्थन से भाजपा ने 32 विधायकों का समर्थन जुटा लिया है, जो सरकार बनाने के लिए काफी है.
अन्य दलों में नागा पीपुल्स फ्रंट और नेशनल पीपुल्स पार्टी को चुनाव में 4-4 सीटें प्राप्त हुई हैं . ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस और लोक जनशक्ति पार्टी के हिस्से में 1-1 सीटें आईं हैं. वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है .