विवेकानंद पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति महोत्सव का भव्य आयोजन
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा की प्रदेश मंत्री गार्गी कक्कड़ ने की
गुरुग्राम : हरियाणा कला परिषद ने अंतराष्ट्रिय महिला दिवस पर आठ मार्च से चल रहे 22 दिवसीय मातृशक्ति महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज गुरुग्राम के गढ़ी हरसरू,स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति महोत्सव का भव्य आयोजन संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुग्राम जिले की संयोजिका लता गुप्ता ने बताया की कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा की प्रदेश मंत्री गार्गी कक्कड़ ने की ।
मुख्य अतिथि अनुसुचित जाति एवम वित निगम की चेयरमैंन सुनिता दुग्गल ने कहा की हमारे देश में महिलाओ को हमेशा सम्मान और श्रद्धा का स्वरुप मन गया है | इस माउन्ट एवरेस्ट को दो बार फतह करने वाली विश्व की प्रथम महिला संतोष यादव ,डॉ. सुनील डबास रेनू पाठक ,वीणा अग्ग्रवाल डॉ. अशोक दिवाकर प्रसिद्ध शिक्षाविद , प्रताप सिंह वित् आयोग के चेयरमैन अनुराग बक्शी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर “मातृशक्ति” शीर्षक नृत्य नाटिका का आयोजन एक मुख्य आकर्षण रहा जिसमे अॅधिकांश महिला कलाकारो द्वारा हरियाणा सहित भारत के उन महिलाओ का गुणगान किया गया जिन्होने जिन्होने देश और सामाज मे एक आदर्श स्थापित किया । लगभग 35 कलाकारों द्वारा किया गया इस नृत्य नाटिका को देख लोग काफी प्रभावित हुए |
नृत्य नाटिका का निर्देशन गुरुग्राम के रंगकर्मी राम बहादुर सिंह द्वारा किया गया जबकि मंच का संचालन कला परिषद् के उमाशंकर ने किया | । इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रो मे कार्य कर रही महिलाओ को सम्मानित भी किया गया । धन्यवाद ज्ञापन विंग कमांडर चरणजीत ने किया |