नई दिल्ली : दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त एस के श्रीवास्तव ने दिल्ली नगर निगम के चुनाव की तारीख घोषित कर दी है. दिल्ली में एमसीडी के लिए चुनाव 22 अप्रैल को होगा जबकि मतगणना की तारीख 25 अप्रैल निर्धारित की गयी है.
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि एमसीडी चुनाव में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का ही इस्तेमाल किया जाएगा. हालाँकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव में इवीएम की जगह बैलेट पेपर के इस्तेमाल की मांग उठाई है. आज की घोषणा से यह सपष्ट हो गया है कि चुनाव आयोग ने एक तरह से केजरीवाल की इस मांग को मानने से इनकार कर दिया है.
इस चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के बयान से भाजपा में खलबली पैदा कर दी है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी वर्तमान पार्षदों में से किसी को टिकट नहीं देगी. तिवारी ने साफ शब्दों में कह दिया है कि एमसीडी चुनाव में पार्टी नए चेहरे को मौका देगी. उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया है कि वर्तमान पार्षदों के परिवार से भी जुड़े किसी भी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जाएगा.