प्रदेश के हाजियों का ड्रा 16 मार्च को निकाला जाएगा : मोलाना जफरूद्दीन

Font Size
 

यूनुस अलवी

 
मेवात:    इस साल हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों का ड्रा 16 मार्च को नूंह के लघु सचिवालय में निकाला जाऐगा। इस मौके पर प्रदेश के सभी आवेदनकर्ता मौजूद रहेगें। यह ड्रा हरियाणा हज कमेठी के चैयरमेन, मेवात डीसी और हज कमेठी के सदस्यों कि मौजूदगी में निकाला जाऐगा। यह जानकारी हरियाणा हज कमेठी के वरिष्ठ सदस्य एवं फैजे सुभानियां मदरसा के संचालक मोलाना जफरूदीन कासमी फिरोजपुर नमक ने दी।
 
   मोलाना जफरूद्दीन ने बताया कि गत वर्ष हरियाणा से हज यात्रिया पर जाने वाले हाजियों को कोटा केवल 1011 था इस बार सरकार ने इसे बढाकर 1343 कर दिया है। हज यात्रा पर जाने के लिये प्रदेश भर से कुल 4149 आवेदन प्राप्त हुऐ हैं। जिनमें से 70 साल  की आयु वाले और पिछले 4 साल से आवेदन करने वालो का कोई ड्रा निकाला नहीं जाऐगा। उन्होने बताया कि इस बार 70 साल से अधिक आयु के 440 आवेदनकर्ता हैं जबकी 691 लोग हज के लिये पिछले चार से आवेदन करते आ रहे हैं। जिसकी वजह से कुल 1131 को बिना ड्रा के चुन लिया जाऐगा। बाकि सामानय केटेगिरी के केवल 212 का ही 3018 आवेदनों में से ड्रा निकाला जाऐगा।

You cannot copy content of this page