श्रमिक यूनियनें करेंगी 9 मार्च को कंपनी के लंच का बहिष्कार

Font Size

श्रमिक संगठनों की बैठक में लिया निर्णय

जेल में बंद मारुति मानेसर प्लांट के कर्मियों की रिहाई की मांग 

गुडग़ांव : आईएमटी मानेसर स्थित ताऊ देवीलाल पार्क में मंगलवार को क्षेत्र की श्रमिक यूनियनों के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया। गुडग़ांव प्लांट स्थित मारुति कामगार यूनियन के महासचिव कुलदीप जांघू ने बताया कि बैठक में मारुति मानेसर प्लांट के जेल में बंद साथियों के बारे में चर्चा की गई।

 

उन्होंने बताया कि 18 जुलाई 2012 में मानेसर प्लांट में हुई घटना की सुनवाई जिला अदालत में चल रही है और अदालत इस मामले में अपना फैसला आगामी 10 मार्च को देने जा रही है, जिसे लेकर पूरे उद्योग जगत की निगाहें अदालत के फैसले पर टिकी हैं। बैठक में शामिल श्रमिक नेताओं ने निर्णय लिया कि सभी यूनियनें अपनी कंपनी प्रबंधन को जेल में बंद मजदूरों की रिहाई की मांग के पक्ष में चेतावनी पत्र देंगे।

 

मारुती सुजूकी मजदूर संघ द्वारा आज गेट मिटिंग के माध्यम से संगठन की सभी 6 यूनियनें अपने श्रमिकों को सारे मामले से अवगत कराएंगे तथा 9 मार्च को कंपनी के लंच का बहिष्कार भी किया जाएगा, जिसकी विधिवत् सूचना प्रबंधन को दे दी जाएगी। यदि मजदूर विरोधी फैसला आता है तो मजदूरों द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।

 

इसके लिए फैसले वाले दिन यानि कि 10 मार्च की सांय कमला नेहरू पार्क में सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी श्रमिक संगठन शामिल होंगे। बैठक में मारुती मानेसर, पावरटे्रन, मारुति गुडग़ांव प्लांट, बेल्सोनिका, एफएमआई, सुजुकी मोटरसाइकिल, होंडा टपूकडा, होंडा गुडग़ांव प्लांट, रिको धारुहेड़ा, एफसीसी, इंडोरेंस, परफेटी, बजाज मोटर्स, सनबीम, मुन्जाल किरीयु, मुन्जाल सोवा, डिगानिया, डेंटल, फेरिगो ग्लास, डाईकिन, मजदूर सहयोग केन्द्र, इंकलाबी मजदूर केन्द्र, मुंजाल किरु, हेमा इंजीनियरिंग, डेगमा मेडिकल, आईएमके, हाइलेक्स आदि यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल थे।

You cannot copy content of this page