कुलभूषण की मध्यस्थता में छात्रों व अंसल प्रबंधन के बीच हुआ समझौता

Font Size

विद्यार्थियों  ने आन्दोलन समाप्त करने का किया ऐलान

अंसल युनिवर्सिटी का समयबद्ध तरीके से मांगों पर अमल करने का वायदा 

कुलभूषण की मध्यस्थता में छात्रों व अंसल प्रबंधन के बीच हुआ समझौता 2गुरुग्राम  :  गुरुग्राम स्थित अंसल युनिवर्सिटी के प्रबंधन और विद्यार्थियों के बीच चल रहा गतिरोध वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान कुलभूषण भारद्वाज की मध्यस्थता से शनिवार को समाप्त हो गया. छात्रों की मांग को लेकर युनिवर्सिटी कैम्पस में दोनों पक्षों के बीच हुई बैठक में समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुआ. श्री भारद्वाज ने प्रबंधन की मौजूदगी में भूख हड़ताल पर बैठे विद्यार्थियों को जूस पिला कर आन्दोलन समाप्त करने का ऐलान किया. समझौते के अनुसार अंसल प्रबंधन ने समयबद्ध तरीके से मांगों पर अमल करने का वायदा किया है और छात्र इससे सहमत हो गए हैं.

 

उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम स्थित अंसल यूनिवर्सिटी की मनमर्जी और यहां की बिगड़ी व्यवस्था के खिलाफ पिछले चार दिन से वहां के विद्यार्थी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर थे. अनशन कर रहे छात्र योगेन्द्र की हालत शुक्रवार को बिगड़ गई थी. यूनिवर्सिटी प्रबंधन के नकरात्मक व्यवहार से गुस्साए छात्र शुक्रवार को सडक़ों पर उतर आये थे और लगभग एक हजार विद्यार्थी यूनिवर्सिटी से पैदल मार्च करते हुए सीधे लघु सचिवालय पहुंच गए थे. विद्यार्थियों ने जिला उपायुक्त हरदीप सिंह को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंप पर उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की थी. उपायुक्त ने दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक अपने कार्यालय में बुलाया था, इस बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान कुलभूषण भारद्वाज भी मौजूद थे. उपायुक्त ने दोनों पक्षों के बीच बातचीत का माहौल तैयार करने की जिम्मेदारी श्री भारद्वाज को दी थी.कुलभूषण की मध्यस्थता में छात्रों व अंसल प्रबंधन के बीच हुआ समझौता 3

शनिवार को अधिवक्ता श्री भारद्वाज की उपस्थिति में छात्र व अंसल प्रबंधन के बीच लम्बी बैठक चली. उनके अनुसार विद्यार्थियों ने अपनी शिकायत व मांग को विस्तार से रखा. इस पर युनिवर्सिटी प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि जो मांग तत्काल संभव है उसे शीघ्र पूरा किया जाएगा जबकि कुछ मांगें ऐसी हैं जो आगामी सत्र शुरू होने पर पूरा किया जाएगा. उनके अनुसार दोनों ने एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया जिस पर समयबद्ध तरीके से अमल किया जाएगा. भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों को भाजपा नेता भारद्वाज व प्रबंधन के प्रतिनिधियों ने जूस पिला कर आन्दोलन की समाप्ति की घोषणा की.

 

गौरतलब है कि अंसल युनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को उपायुक्त को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया था. उपायुक्त द्वारा  दोनो पक्षों के प्रतिनिधियों को बुलाकर उनके पक्ष सुने गए और उसके बाद वे इस निर्णय पर पहुंचे कि विद्यार्थियों द्वारा अपने ज्ञापन में उठाई गई समस्याओं का युनिवर्सिटी प्रबंधन उदारता से हल निकालने का प्रयास करें और इस कार्य में अधिवक्ता कुलभूषण भारद्वाज को उपायुक्त ने एक तटस्थ प्रतिनिधि के तौर पर बातचीत का सिलसिला आगे बढाने की जिम्मेदारी दी थी. उपायुक्त ने कहा था कि बातचीत के दौरान समन्वय का माहौल बना रहे, इसके लिए विद्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन खत्म होना चाहिए।

 

श्री भारद्वाज ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय प्रबंधन के प्रतिनिधिय इस बात के लिए राजी हैं कि वे अपने विश्वविद्यालय के सभी नियम, प्रावधान, अध्यादेश युनिवर्सिटी की वैबसाईट पर अपलोड करेंगे ताकि कोई भी विद्यार्थी उसे जब चाहे देख सके. उनके आनुसार विद्यार्थियों के लिए वेलफेयर पोलिसी, छात्रवृत्ति आदि की सूचना भी वेबसाईट पर डाली जायेगी. इसी प्रकार, विद्यार्थियों की शंकाओं को दूर करने के लिए उन द्वारा उठाए गए मुद्दो से संबंधित एफएक्यू में उत्तर प्रेषित करने की व्यवस्था भी की जाएगी. पुस्तकालय में पुस्तकें उपलब्ध करवाने की मांग पर भी अमल होगा.

 

शनिवार की बैठक में छात्रों की आरओ प्लांट लगवाने की मांग भी मान ली गयी. इससे उन्हें अब स्वच्छ पेयजल मिल सकेगा. विद्यार्थियों की ओर से भोजन की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाये गए थे. बैठक की  मध्यस्थता करने वाले श्री भारद्वाज ने बताया कि युनिवर्सिटी प्रबंधन कॉ-ओप्रेटिव मैस चलाने की संभावनाओं पर विचार करने को तैयार हो गया है. इस बैठक में विश्वविद्यालय प्रबंधन की तरफ से आदित्य गुप्ता, हरीश तथा डीन इंजीनियरिंग अतुल कुमार और विद्यार्थियों के पांच प्रतिनिधि शामिल थे.  

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page