शिक्षा के जरिये ही आगे बढ़ा जा सकता है : अमरिंद्र सिंह

Font Size
यूनुस अलवी
 
मेवात: मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी अमरिंद्र सिंह ने कहा तालीम वो हथियार है, जिससे हम हर किसी पर फतह पा सकते हैं। आज के युग में जो व्यक्ति पढ़ालिखा है वो किसी से पीछे नहीं है। नूंह जैसे पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत है। भाजपा की कोशिश है सबका-साथ, सबका विकास कर नूंह को भी हर क्षेत्र में आगे लाया जाए। इस संदर्भ में काम हो रहे हैं। वो सलंबा गांव के आरके इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक उत्सव पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
 
उन्होंने कहा सभी धर्म हमें मानवता की सेवा करना सिखाते है। मानवता की सेवा करना ही ईश्वर, अल्लाह की सेवा है। कोई भी मजहब हमें आपस में लड़ना नहीं सिखाता, बल्कि जरूरतमंदों की सेवा करने का संदेश देते है।
 
 उन्होंने कहा कि आरके इंटरनेशनल स्कूल में आकर उनको बहुत अच्छा लगा। किसी भी क्षेत्र का विकास शिक्षा से ही किया जा सकता है। आज भाजपा के राज में योग्यता के आधार पर नौकरी दी जा रही है। नूंह जिले से भी कई युवाओं ने अपनी योग्यता के आधार पर नौकरी प्राप्त की है। लेकिन पूर्व की सरकारों में नौकरी के लिए लोगों को विधायक व मंत्रियों के चक्कर काटने पड़ते थे और वो नौकरियों की बोली लगाते थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नूंह जिले के विकास को लेकर बहुत ही गंभीर है।
 
मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान नूंह जिले में करोड़ों रुपये के विकास कार्य कराए हैं। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन हाजी इलियास व डायरेक्टर नसीम अहमद ने कहा कि उनकी सोच थी कि क्षेत्र के लोगों की शिक्षा को बढ़ाने के लिए काम किया जाए। स्कूल के माध्यम से यह शुरुआत की गई है। स्कूल में बच्चों के मानसिक व बौद्धिक स्तर को मजबूत करने के लिए वह प्रयासरत है। इस मौके पर भाजपा नेता आलम उर्फ मुंडल, पूर्व बीडीओ लियाकत अली, तैयब हुसैन घासेड़िया, तैयब हुसैन भीमसिका, खुर्शीद राजाका, हाजी एजाज, खुर्शीद अहमद, अफजल अहमद व जुनैद अड़बर, सोमिया व कविता आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page