Font Size
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
कोझिकोड़ : खबर है कि केरल राज्य के कोझिकोड़ जिले के नदापुरम के नजदीक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय पर कुछ अज्ञात लोगों ने बम फेंक दिया. इस घट्न में संघ के चार कार्यकर्ता घायल हो गए है. पुलिस के अनुसार कलाची में रात को करीब साढ़े आठ बजे यह घटना घटी. घायलों हुए लोगों की पहचान बाबू, विनेश, सुधीर और सुनील के रूप में हुई है।
मिडिया में आई ख़बरों में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि बाबू और विनेश गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें कोझिकोड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दो अन्य को यहां के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है । घटना की जांच में पुलिस जुटी हुयी है ।