विभिन्न संस्थानाओं ने मनाया हिंदी दिवस
फरीदाबाद , 14 सितंबर : एनटीपीसी स्थित अंबेंडकर भवन में बुधवार को हिंदी पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। जहां एनटीपीसी के महाप्रबंधक चन्द्रशेखर चक्रवर्ती ने हिंदी में काम-काज करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में आए प्रथम, द्वितिया ,तृतीया पुरस्कार वितरित किए। महाप्रबंधक ने यहां स्थित डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच कराई प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितिया ,तृतीया के अलावा सांत्वना पुरस्कार से विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल अलका अरोड़ा ने पुरस्कार वितरण में पहुंचे छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों कों बधाई दी।
——-
इसी क्रम दूसरी तरफ में बल्लभगढ़ सेक्टर दो स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हिन्दी दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों के लिए सुंदर लिखाई, कविता एवं प्रश्न उत्तर प्रतियोगिताएं करवाई गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने-वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। हिंदी दिवस के अवसर पर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने कहा कि हिंदी दिवस के बारे में जानकारी देत हुए विद्यार्थियों को मातृ भाषा एवं राष्ट्र भाषा का सम्मान करने की प्रेरणा दी। स्कूल की हेडमिस्टरेस ज्योति चौधरी ने बच्चों को राष्ट्रभाषा के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
——-
इसी क्रम में तिगांव के राजकीय महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा उपस्थित थी, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में महान साहित्यकर्मी डा. बलदेव वंशी एवं कवि ज्योति संग उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दी विभागाध्यक्ष डा. प्रतिभा चौहान ने की। हिन्दी दिवस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता व स्लोगन, लेखन प्रतियोगिता में रचनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम में बलदेव वंशी को राजकीय महाविद्यालय तिगांव के प्रांगण में सम्मानित किया गया वहीं हिन्दी विभागाध्यक्ष डा. प्रतिभा चौहान को भाषा ध्वजारोही की संज्ञा से सम्मानित किया गया। प्राचार्या सपना नागपाल को शिक्षा ज्योति की उपाधि दी गई।