तेजप्रताप के साथ शार्पशूटर कैफ ! 

Font Size

नितीश व लालू दोनों कठघरे में

नई दिल्ली: बिहार में राजनेता व अपरिधियों के रिश्ते किस कदर गहरे हैं’ इसका सीधा प्रमाण देखने को मिलने लगा है।  पत्रकार राजदेव रंजन हत्या मामले में वांटेड शार्पशूटर मोहम्मद कैफ की एक तस्वीर अब नीतीश सरकार के मंत्री व राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे तेज प्रताप के साथ सामने आई है। इससे पहले हत्या के आरोपी की तस्वीर आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के साथ भी सामने आई थी। कैफ शहाबुद्दीन के काफिले में भी नजर आया था। इससे लालू के साथ नितीश के लिए भी अब जवाब देना मुश्किल हो रहा है।

बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्धीन 11 साल बाद जमानत पर जेल से जब बाहर निकल रहे थे तभी उसके स्वागत में शार्पशूटर मोहम्मद कैफ की मौजूदगी दिखी थी। लेकिन अब स्वाथ्य मंत्री तेज प्रताप के साथ उसकी फोटो ने सासनी फैल दी है।  हलाकि  तेजप्रताप ने इसे भाजपा की चल बताया है लेकिन मीडिया में तैर रही इस चर्चा से उस कहानी को बल मिला है जिसमे यह कहा जा रहा था की बिहार के अपरिधियों को राजनितिक संरक्षण प्राप्त है। जेल से निकलते ही साहबुद्दीन ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अपना विवादित बयान देकर उनकी किरकिरी तो की ही रही सही कसार उस वक्त की तस्वीरों और वीडियो फुटेज ने पूरी कर दी जिनमें पीछे एक कथित शार्पशूटर मोहम्मद कैफ को भी देखा गया।

अब नीतीश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ उसकी तस्वीरें मीडिया में आई। तस्वीर में वह आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को फूलों का गुच्छा देते हुए दिख रहा है। हालांकि यह तस्वीर कब की है इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। इस साल मई में वरिष्‍ठ पत्रकार राजदेव रंजन की हत्‍या के मामले में पुलिस मो कैफ की तलाश कर रही है और वह तब से फरार है।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page