देवेंद्र झाझरिया ने भाला फेंक मे गोल्ड मेडल जीता 

Font Size

नई दिल्ली: दीप मालिक के बाद रियो पैरालिंपिक्स में भारत को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। भारत के देवेंद्र झाझरिया ने भाला फेंक प्रतियोगिता में देश के लिए गोल्ड मेडल जीत कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उल्लेखनीय है कि पुरुषों के जौवलिन थ्रो F 46 इवेंट में गोल्ड जीतने वाले 35 वर्षीय देवेंद्र राजस्थान के चुरू के रहने वाले हैं। इससे पहले देवेंद्र ने 2004 एथेंस खेलों में भी इस स्‍पर्द्धा में स्‍वर्ण पदक जीता था।

गौरतलब है कि पैरालिंपिक करियर में  यह उनका दूसरा गोल्ड मैडल है। उन्‍होंने 63.97 मीटर जैवेलिन फेंककर 2004 के एथेंस पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर बनाए अपने 62.15 मीटर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को इस बार तोड़ दिया।  भारत ने इस ओलिंपिक में अबतक 4 मेडल अपनी झोली में दाल लिया है लिया है।

इससे पहले दीपा मलिक ने शॉटपुट में सिल्वर मैडल जीता था। अब तक हुए पैरालिंपिक गेम्स में भारत के मेडल्स की संख्या 12 हो गई है। इनमें 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज हैं।

You cannot copy content of this page