ग्रीन बेल्ट एरिया में लगे पेडों को काट कर निगम ने बनाया पार्क

Font Size

पार्क में ही बना डाला कूड़ा घर, लोग परेशान

ग्रीन बेल्ट एरिया में लगे पेडों को काट कर निगम ने बनाया पार्क 2फरीदाबाद। (जयशंकर सुमन) : फरीदाबाद नगर निगम ने सेक्टर सोलह स्थित ग्रीन बेल्ट की जमीन पर कई पेड लगे हुये थे, इस पेड को काट कर ग्रीन बेल्ट को पार्क बना दिया, यही नही इस पार्क में एक कुडा घर भी बनाये जा रहे हैं। कुछ लोगों के विरोध के बावजूद कार्य जारी है वही स्थानीय पार्षद छत्रपाल ने कहा कि पार्क में कुडा घर बनाने का स्थानीय लोगों ने रेजूलेशन पास किये है । इससे किसी को परेशान नही होगी इस कुडे घर में पार्क के कुडे को ही डाला जायेगा और उसे बाद में उठा लिया जायेगा
स्थानीय नागरिक राजू बेदी ने बताया कि इससे पहले भी यहां कुडा घर बनाया गया था। उस वक्त कुडे घर में लोग घरों का कुडा यहीं डाल जाते थे जिसके कारण यहां बदबू रहता था कुडा इधर उधर फैलता रहता था। कुडे उड कर घरों में भी आ जाता था।शिकायत के बाद निगम ने कुडे घर को हटा दिया गया था, इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह कुडा घर बनाया जा रहा है उसके सामने अस्पताल है और रिहाइसी इलाका है। फिर से कुडा घर बनाये जाने के बाद यहां गंदगी रहेगी और चारों ओर फैलेगी। जिसके कारण बीमारी फैलने की आशंका बढ जायेगी ।
लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर पार्क बनाया गया वो स्थान ग्रीन बेल्ट है जिसमें पेड ही पेड लगे थे लेकिन पार्क बनाने के चक्कर मे पेडों को काटा जा रहा है,और कुडा घर बनाया जा रहा है। राजू बेदी का कहना है कि यहा फिर से यहां बदबू फैलाने की व्यवस्था की जा रही है,

You cannot copy content of this page