स्वाथ्य विभाग ने दूध की चार डेरियों पर मारे छापे, मचा हड़कम्प

Font Size

12 सैंपल लेकर जांच के लिये करनाल भेजा 

यूनुस अलवी
 
मेवात :मेवात जिला में नकली दूध, पनीर, खोया बनाने वाली दुग्ध डेरियों पर नकेल कसने के लिये जिला स्वाथ्य विभाग ने कमर कस ली है। मेवात के डिप्टी सिविल सर्जन एसके कौशिक की अगुवाई में शुक्रवार को पिनगवां, महूं, तिंगाव और बडकली स्थित चार दुग्ध डेरियों पर छामा मारकर पनीर, दूध के करीब 12 सैंपल लेकर करनाल लैब में जांच के लिये भेज दिया है। स्वास्थ्य विभाग की छापामारी से मिलावट खोरों में हडकंप मच गया है। इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग कि टमी गांव मन्नाकी सहित कई गावों में छामाकारी कर सैंपल ले चुकी है।
 
    मेवात के डिप्टी सिविल सर्जन एसके कौशिक ने बताया कि बृहस्पतिवार और शुक्रवार को गांव पिनगवां, महूं, तिंगाव और बडकली स्थित चार दुग्ध डेरियों पर उनकी टीम ने पुलिस बल कि मौजूदगी में छामा मारकर संदिग्ध दूध, पनीर आदी के 12 सैंपल लिये हैं। इन सभी सैंपलों को तुरंत जांच के लिये करनाल लैब में भेज दिया गया है। उन्होने बताया कि इससे पहले भी गांव मननाकी सहित कई गांवों में उनकी टीम ने सैंपल लिये थे। उनका कहना है कि करीब 15 दिन में पहले भेजे गये सैँपलों कि रिपोर्ट उनको मिल जाऐगी। उन्होने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई कि जाऐगी। उन्होने कहा कि नकली दूध, पनीर, खोवा, और सरसों के तेल आदी में मिलावट करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाऐगा। उन्होने कहा कि अगर कहीं भी किसी को मिलावट होने कि जानकारी है तो वह उसे दे सकता है। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाऐगा। 
 

You cannot copy content of this page