मेवात में तीन एसएमओ और दो डिप्टी सिविल सर्जन तैनात

Font Size
यूनुस अलवी
मेवात : हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में डिप्टी सीएमओ और एसएमओ किये गये 71 ताबदलों के बाद मेवात में दो डिप्टी सीएमओ और तीन एसएमओ को भेजा गया है। अभी तक किसी भी अधिकारी ने ज्वाईन नहीं किया है।
मेवात के डिप्टी सिविल सर्जन एसके कौशिक ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा हाली में किये गये तबादलों में मेवात के लिये डाक्टर राकेश गुलशन और डाक्टर नीरज यादव को बतौर डिप्टी सीएमओ भेजा है वहीं डाक्टर जागीर सिंह को पुन्हाना में बतौर एसएमओ तथा डाक्टर रेनू शर्मा और डाक्टर अनुज बिश्रोई को मांडीखेडा में बतौर एसएमओ भेजा गया है। उन्होने बताया कि अभी तक किसी भी डाक्टर ने ज्वाईन नहीं किया है।
 
उम्मीद है कि जल्द ही सभी अधिकारी अपना पद गृहण कर लेगें। उन्होने बताया कि अधिकारियों के आने से मेवात के लोगों को काफी फायदा होगा। उन्होने बताया कि एसएमओ डाक्टर रेनू शर्मा महिला रोग विशेज्ञय है। उनके मेवात के मांडीखेडा आने से यहां कि महिलाओं को काफी फायदा होगा।

You cannot copy content of this page