जुरहरा राजपूत (कचेरा) समाज ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती

Font Size

जुरहरा, जिला डीग रेखचन्द्र भारद्वाज : क़स्बे में शुक्रवार को स्थानीय राजपूत (कचेरा) समाज के तत्वावधान में समाज की धर्मशाला पर कस्बा निवासी अर्जुन सिंह मानवी की अध्यक्षता में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर धरती पुत्र महाराणा प्रताप जी की जयंती हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। महाराणा प्रताप जी जयंती के अवसर पर समाज की महिला-पुरुषों ने आर्य गजेन्द्र ऊँचेड़ा के सान्निध्य में यज्ञ किया जिसमें सभी लोगों ने आहुति डाली। यज्ञ के बाद आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य जनों ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को याद करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते कहा कि प्रताप का जीवन बाल्यकाल से ही संघर्षों के बीच बीता। माता जैवंताबाई के दिए संस्कारों से पोषित प्रताप ने भारत में स्वाभिमान से जीने की अलख जगाई तथा अंतिम सांस तक मुगल आंक्राता अकबर के सामने झुके नही। महाराणा प्रताप ने मेवाड के आराध्य एकलिंग को आगे रख उनके दीवान बन कर राज्य का संचालन लोकहित में किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रतन वशिष्ठ, बचनसिंह शेखावत, कमलसिंह चौहान, आर्य होतीराम शेखावत, रोहताश शेखावत, नरेश सोलंकी, अशोक सोलंकी, राजेश चौहान, मुकेश चौहान, विक्की चौहान, पंकज शेखावत, रोहित चौहान, राकेश शेखावत, पवन शेखावत व हरिसिंह सहित काफी संख्या में समाज के गणमान्य लोग व महिलाएं शामिल रहीं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page