लोक सभा चुनाव लड़ने का दिया था प्रस्ताव
यूनुस अलवी
मेवात: पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान ने आज नूंह के गांधी पार्क में आयोजित पंचायत में एक बडा खुलासा करते हुऐ कहा कि सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने उसको लोकसभा के चुनाव में खडा होने के लिये दस करोड रूपये कि पैशकस की थी। उन्होने पंचायत के लोगों से आहवान किया कि आगे से कोई भी मेवात का लीडर एमपी का चुनाव ना लडे और राव इंद्रजीत को हराने वाले उम्मीदवार को तनमन धन से वोट करें। वहीं उन्होने लोगो से यह भी कहा कि अगर कोई मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव में खडा होता है तो यह समझा जाये कि वह राव इंद्रजीत सिह को फिर से जिताने के लिये खडा हुआ है, इस लिये कोई भी उसे वोट ना दे।
उन्होने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह ने मेवात के साथ गद्दारी की है। उसके दोनो बार के लोक सभा के चुनावों में मेवात के लोगों ने उसे हजारों वोटें दी हैं लेकिन आज वह मेवात के ही लोगों के साथ बगावत कर रहा है। मेवात का डीसी उसी के इशारे पर मेवात के आपसी भाई चारा को बिगांडने कि कोशिश कर रहा है।
वहीं उन्होने मेवात के डीसी पर आरोप लगाया कि वह एक डीसी के काबिल नहीं है वह एक समाज के लोगों के साथ नाइंसाफी कर रहा है यहां तक कि डीगरहेडी के डबल मर्डर और डबल गैंग रेप मामले में कभी पीडित परिवार के लोगों के आंसू पौंछने तक नहीं गया है। उन्होने कहा कि आज बिरादरी ने जो डीसी के खिलाफ प्रस्ताव किया है वह काबिले तारीफ है। उनहोने कहा कि इस डीसी को देश के किसी भी अप्लसंख्यक जिले का डीसी ना बनाया जाये।