जिला स्तरीय जवाहर लाल नेहरू विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

Font Size

जिले के पांच खण्डो से चयनित ८० मॉडल प्रदर्शित 

यूनुस अलवी
 
मेवात:  जिला मुख्यालय नूंह स्थित सरदार गुरूमुख सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल मे शिक्षा विभाग के तत्वधान में जिला स्तरीय जवाहर लाल नेहरू विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें जिले के पांचो खण्डो से चयनित ८० मॉडल के साथ छात्र-छात्राआें ने हिस्सा लिया। यह जानकारी प्रदर्शनी के जिला विज्ञान विशेषज्ञ आनंद कुमार ने दी।
 
उन्होंने बताया कि उक्त प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गए मॉडल स्वास्थ्य, उर्जा, संचार व खादय उत्पादन समेत छह थीम पर आधारित थे। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि जिला शिक्षा अधिकारी डाक्टर दिनेश शास्त्री ने प्रर्दशनी में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राआें के द्वारा तैयार किए गए मॉडल का अवलोकन उपरांत अपने संबोधन मे कहा कि मेवात के छात्र-छात्राएं भी विज्ञान एवं तकनीक मे अब काफी रूचि ले रहे हैं।
 
उन्होने इस मौके पर विशेष तौर से पर्यावरण व वातावरण को हरा-भरा रखने के लिए तैयार किया गया पराली व कचरा से लकडी तैयार करनें वाले सिंद्वांत पर आधारित मॉडल का अवलोकन किया। जिला शिक्षा अधिकारी नूंह ने उक्त मॉडलस को तैयार करनें वाले छात्र-छात्राआें व अध्यापक की सराहना की।
 
जिला विज्ञान विशेषज्ञ आनंद कुमार ने बताया कि उक्त प्रर्दशनी मे जो बच्चे प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करेंगे वे आगामी ६ से ८ फरवरी को एससीईआरटी गुडगावं मे आयोजित होंने वाली राज्य स्तरीय प्रर्दशनी मे भाग लेंगे। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी नूंह सूगर सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगीना डाक्टर अब्दुल रहमान, खण्ड शिक्षा अधिकारी तावडू जाखड समेत सैंकडो छात्र-छात्राएं एवं अध्यापकगण मौजूद थे। 

You cannot copy content of this page