गुरुग्राम । संसद में आज पेश किए गए आम बजट को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मनीष यादव ने देश के सपनों को पूरा करने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा कि देश के भविष्य का नया रोडमैप तैयार किया गया है, जो इस बजट में साफ़ दिखाई देता है। इस बजट से देश की तरक्की और विकास को नई गति मिलेगी। युवाओं को और रोज़गार मिलेगा । किसानों की दुगुनी आय सुनिश्चित की गई है ।
नीतियाँ, योजनाएं और कार्यक्रम उसी हिसाब से बनाए गए हैं जिनके लाभकारी नतीजे प्रत्येक क्षेत्र में दिखाई देंगे । उन्होंने कहा कि बजट में विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता साफ़ दिखाई देती है । बजट को सही परिप्रेक्ष में देखा जाए तो यह भ्रष्टाचार और किसी भी प्रकार के अनैतिक कार्य पर सीधी चोट करता है । राजनीतिक दलों को नकद चंदे के रूप में एक व्यक्ति एक पार्टी को 2000 रूपये ही दे सकता है । सरकार के इस कदम से यह परिलक्षित होता है ।
उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से पेश किए गए इस चौथे बजट से प्रति व्यक्ति जीवन जीने की गुणवत्ता बढ़ेगी । इसके लिए वित्त मंत्री धन्यवाद के पात्र हैं । इस बजट से देश में आगे बढ़ने का एक नया विश्वास पैदा हुआ है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कथनानुसार इस बजट से देश के सम्पूर्ण आर्थिक विकास को मदद मिलने जा रही है । बदलते और आगे बढ़ते भारत के लिए यह बजट पूरी तरह प्रासंगिक है ।