गुरूग्राम, 17 सितंबर। गुड़गांव व बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक नरेंद्र कुमार दुग्गा ने विधानसभा आम चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए गठित जिला कंट्रोल रुम, सी-विजिल कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस मौके पर बादशाहपुर विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अंकित चोकसे व गुड़गांव विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रवींद्र कुमार मौजूद रहे।
सामान्य पर्यवेक्षक ने जिला कंट्रोल रूम और सी-विजिल कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान प्रतिनियुक्त कर्मियों से कार्यप्रणाली की जानकारी ली। साथ ही 24×7 सक्रिय रहते हुए आदर्श आचार संहिता संबंधी शिकायतों पर फौरन कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सिस्टम पर एफएसटी टीम की ऑनलाइन लोकेशन व उनकी मूवमेंट देखने के साथ साथ टोल फ्री नंबर 1950 पर आने वाली कॉल्स व उनकी एंट्री रजिस्टर को भी चेक किया।
इस दौरान कंट्रोल रूम की नोडल अधिकारी एवं डीडीपीओ नवनीत कौर ने बताया कि सी-विजिल कंट्रोल रूम में अभी तक 1261 शिकायतें प्राप्त हुई है। जिसमें से 1212 शिकायतों का सौ मिनट की निर्धारित अवधि में निवारण किया गया है।