विश्व जनसंख्या दिवस पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र का अनोखा संदेश : स्टॉप पापुलेशन कलाकृति के जरिए लोगों को किया आगाह

Font Size

-पीपल के हरे पत्तियों पर सर्जिकल ब्लेड से उकेरा परिवार नियोजन का संदेश 

मोतिहारी। विश्व जनसंख्या दिवस पर मशहूर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने आज पीपल के हरे पत्तियों पर सर्जिकल ब्लेड के सहारे अपनी एक अनोखी कलाकृति बनायी और जनसंख्या विस्फोट से लोगों को आगाह किया है। बिहार के चंपारण से तालुक रखने वाले अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी अनुपम कलाकृति जनसंख्या नियंत्रण दिवस को समर्पित किया हैं। उन्होंने लिखा हैं स्टॉप पॉपुलेशन।

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बताया कि ” 11 जुलाई 1989 को यूनाइटेड नेशंस ने पहली बार विश्व जनसंख्या दिवस मनाया था। मैं भी जनसंख्या के बढ़ते विस्फोट से बचने के लिए आम लोगों को आगाह करने के उद्देश्य से अपनी कलाकृति बनाया हूं। जनसंख्या विस्फोट को काबू रखना हमारे अगले पीढ़ी के लिए हितकारी होगा। वरना हमें बढ़ती आबादी के कारण एक समान व्यवस्थाएं सभी को मिलने में काफी समस्याएं आएगी। ”

मौके पर उपस्थित देश के चर्चित सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने परिवार नियोजन के प्रति भी लोगों को जागरूक करते कहा कि हम दो हमारे दो  सरकार की इस नीतियों पर चलें तो राष्ट्रहित में काफी बड़ा योगदान होगा।

You cannot copy content of this page