परिवहन विभाग ने आधी अधूरी तैयारी के साथ शुरू किया पुन्हाना का बस अड्डा

Font Size

मीडिया में आई खबरों के बाद चेता विभाग

यूनुस अलवी

मेवात:परिवहन विभाग ने पहले तो पुनहाना के बस स्टैंड को जल्दबाजी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से 23 अक्टूबर 2016 को जल्दबाजी में उद्घाटन करा दिया। मीडिया में 29 जनवरी को मीडिया ने पुन्हाना बस अड्डे कि खबर को प्रमुखता से उठाया। विभाग ने खबर पढते ही आधी-अधूरी तैयारियों के साथ दो कर्मचारी बस अड्डे पर बेठा दिए। वही परिवहन विभाग के अधिकारियों ने यहाँ पर नई बस तो एक भी नहीं लगाई लेकिन जो पुरानी बसें पहले से ही पुनहाना से चलती थी उनको ही अब नये बस अड्डा से चलने के आदेश दिए हैं। ईतना ही नहीं उन्होंने बस अड्डे का काम अभी भी चल रहा है बस अड्डे में जहां अभी तक बिजली का प्रबंध नहीं हो सका है वहीं बस अड्डे में शौचालय तो हैं लेकिन उनके सफाई के लिए कोई सफाई कर्मी तैनात नहीं किया गया है। पुन्हाना बस अड्डे के लिए कोई चौकीदार तक नियुक्त ना किए जाने की वजह से विभाग द्वारा यहां पर लगाए गए दो ड्राइवर ही चौकीदारी और स्टाफ का काम कर रहे हैं। अभी तक परिवहन विभाग ने अपने दो कर्मचारियों के लिए बैठने के लिए कुर्सी और मेज तक भी मुहिया नहीं कराई है, जिसकी वजह से कर्मचारी नगर पालिका से कुर्सी उधार मांग कर अपना काम चलाने को मजबूर हैं।परिवहन विभाग ने आधी अधूरी तैयारी के साथ शुरू किया पुन्हाना का बस अड्डा 2

 
  अब से पहले पुनहाना बस अड्डे से 4:40 पर चंडीगढ़ 6.15 पर जयपुर 6:30 पर फिरोजपुर झिरका 7.10 पर अलवर 7.15 पर होटल 7.15 पर पटोदी वाया कोर्ट, 8.30 पर कॉलेज के लिए बस फिरोजपुर झिरका और 8.30 के लिए गुड़गांव वाया बड़कली और 6.30 बल्लमगढ़ वाया होडल के लिए बस चलती थी। ये बसे पहले थाना, तहसील, पेट्रोल पंप, धर्म कांटा आदि जगह पर इधर-उधर खड़ी होती थी लेकिन अब इन बसों को विभाग ने बस अड्डे के अंदर खड़ी होने के आदेश दिए हैं। विभाग ने बसों को बस अड्डे के अंदर खड़ी करने के आदेश तो दे दिए लेकिन रात के समय उनकी निगरानी कौन करेगा उसके लिए कोई चौकीदार तक नियुक्त नहीं किया गया है। वही बस अड्डे के परिसर में कई दर्जन पंखे और ट्यूबलाइट लगी हुई है। रात के समय चौकीदार ना होने की वजह से इनका चोरी होने का खतरा बढ़ गया है।
 
   मेवात इलाके के मुजम्मिल हुसैन और उस्मान का कहना है कि पहले तो रोडवेज विभाग ने 3 महीना पहले जल्दबाजी में  इस बस स्टैंड का उद्घाटन सीएम से करा दिया था लेकिन अब जब अखबारों में इसकी खबर छपी है तो उन्होंने बिना तैयारी के यहां पर दो कर्मचारी तो तैनात कर दिए लेकिन अभी तक एक भी नई बस यहां पर नहीं लगाई है। लोगों को अभीतक यह भी पता नहीं है कि पुनहाना बस अड्डे से भी बस शुरू हो गई हैं। लोगों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि तुरंत पुनहाना बस अड्डे से लोकल गांवों के लिए बसें शुरू की जाए और आगरा, अलीगढ़ आदि शहरों के लिए भी यहां से  बसे शुरू करने का इंतजाम किया जाए और स्टाफ और कर्मचारी बढ़ाई जाए जिस से आम लोगों को फायदा मिल सके।

 

क्या कहते हैं बस अड्डा इंचार्ज

 मोहम्मद इद्रीश चालक ने बताया कि विभाग ने देा ड्राईवरों को यहां तैनात किया है। एक पहले से ही काम कर रहा था। उन्होने माना कि अभी तक उनके पास पूरा स्टाफ और मेज कुर्सी भी नहीं है। उन्होने बताया कि बस अड्डे पर 9 बसें नाईट स्टै करती है जो सुबेह यहां से रवाना होती हैं।
परिवहन विभाग ने आधी अधूरी तैयारी के साथ शुरू किया पुन्हाना का बस अड्डा 3

You cannot copy content of this page