साईबर अपराधियों को फर्जी सिमकार्ड उपलब्ध कराने वाले 09 आरोपियों को किया गिरफ्तारी
पुलिस जांच में 09 अभियोगों में पाई गई आरोपियों की संलिप्तता
कुल 54 फर्जी सिम कार्ड की गई बरामद
इन 09 अभियोगों में ठगों ने लोगों से ठगे थे लगभग 37 लाख 13 हजार रुपए
गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने साईबर ठगों को फर्जी सिमकार्ड उपलब्ध कराने वाले और इसके सहारे साईबर ठगी करने वाले 09 साईबर ठगों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की। इस कार्रवाई की मॉनिटरिंग प्रियांशु दीवान, सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम ने की। गुरुग्राम के साईबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों ने इन अपराधियों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया ।
कौन हैं ये साइबर अपराधी ?
👉🏻 आरोपी कनू भाई निवासी दीपारा दरवाजा विश नगर, मेहसाना (गुजरात): इस साईबर ठग को पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात PSI मनोज द्वारा दिनांक 15.04.2024 को अभियोग संख्या 16/2023 पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।
👉🏻 धर्मेश यादव निवासी सोनीवाद खर्च जिला सूरत (गुजरात): इस साईबर ठग को पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात ASI विनोद द्वारा दिनांक 18.03.2024 को अभियोग संख्या 17/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।
👉🏻 रजनीश निवासी हरपर गोसाई जिला गोपालगंज (बिहार): इस आरोपी को पुलिस थाना साईबर पश्चिम, गुरुग्राम में अनुसन्धान अधिकारी के रूप में तैनात मुख्य सिपाही राजेश ने पुलिस टीम के साथ मिलकर दिनांक 04.03.2024 को अभियोग संख्या 20/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।
👉🏻 निमेश कुमार निवासी गांव असोधा मेहसाणा (गुजरात): इस आरोपी को पुलिस थाना साईबर पश्चिम, गुरुग्राम में अनुसन्धान अधिकारी के रूप में तैनात मुख्य सिपाही भगत सिंह ने पुलिस टीम के साथ मिलकर दिनांक 03.05.2024 को अभियोग संख्या 24/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।
👉🏻 आनंद यादव निवासी गांव संभलपुर जिला भरतपुर (उत्तर-प्रदेश): इस आरोपी को पुलिस थाना साईबर पश्चिम, गुरुग्राम में अनुसन्धान अधिकारी के रूप में तैनात PSI मंजीत ने पुलिस टीम के साथ मिलकर दिनांक 04.05.2024 को अभियोग संख्या 124/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।
👉🏻 गौरव निवासी फिरोज गांधी कॉलोनी, गुरुग्राम: इस आरोपी को पुलिस थाना साईबर पश्चिम, गुरुग्राम में अनुसन्धान अधिकारी के रूप में तैनात PSI सचिन ने पुलिस टीम के साथ मिलकर दिनांक 24.11.2023 को अभियोग संख्या 115/2023 पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।
👉🏻 तरुण निवासी जवालापुरी पश्चिम विहार, दिल्ली: इस आरोपी को पुलिस थाना साईबर दक्षिण, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात मुख्य सिपाही तारीफ द्वारा दिनांक 18.03.2024 को काबू करके अभियोग संख्या 17/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था।
👉🏻 राजेंद्र निवासी J-1 कॉलोनी अंबेडकर नगर, दिल्ली: इस आरोपी को पुलिस थाना साईबर दक्षिण, गुरुग्राम में अनुसन्धान अधिकारी के रूप में तैनात ASI सतेंद्र ने पुलिस टीम के साथ मिलकर दिनांक 27.03.2024 को अभियोग संख्या 80/2023 पुलिस थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।
👉🏻 अरुण कुमार निवासी कैलाश नगर, पलवल: इस आरोपी को पुलिस थाना साईबर दक्षिण, गुरुग्राम में अनुसन्धान अधिकारी के रूप में तैनात PSI सुमित ने पुलिस टीम के साथ मिलकर दिनांक 07.02.2024 को अभियोग संख्या 69/2023 पुलिस थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।
▪️गुरुग्राम पुलिस की टीमों द्वारा की गई जांच व डाटा के अवलोकन से उपरोक्त आरोपियों की संलिप्तता साईबर ठगी के 09 अभियोगों में पाई गई, इन 09 अभियोगों में साईबर ठगों द्वारा लोगों से लगभग 37 लाख 13 हजार रुपयों की ठगी की गई थी। इन 09 अभियोगों में से 02 अभियोग थाना साईबर अपराध पूर्व में, 04 अभियोग थाना साईबर अपराध पश्चिम में तथा 03 अभियोग थाना साईबर अपराध दक्षिण (गुरुग्राम) में अंकित है।