चंडीगढ़ की टीम ने उत्तर प्रदेश की टीम को पराजित किया
प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं 44 टीमें
गुरूग्राम, 28 अप्रैल। ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित की जा रही 67 वीं नेशनल स्कूल ब्वायज बॉस्केटबाल चैंपियनशिप में दर्शकों को काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस प्रतियोगिता में देश भर से आई 44 टीमें भाग ले रही हैं।
शिक्षा विभाग के सहयोग से स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधाान में आयोजित की जा रही है इस खेल प्रतियोगिता में रविवार को तेलंगाना की टीम ने 66 अंक अर्जित कर हिमाचल प्रदेश के खिलाडिय़ों को चार गोल से हराया। हिमाचल टीम ने 62 अंक अर्जित किए। तमिलनाडु की टीम ने उत्तराखंड को हराया। तमिलनाडु ने 76 तथा उत्तराखंड की टीम ने 29 गोल किए। पंजाब के खिलाडिय़ों ने 69 गोल करते हुए पांडिचेरी की टीम को 49 अंकों के बड़े अंतर से पराजित किया। सीआईएससीई की टीम ने 49-15 के अंतर से मेघालय की स्कूल टीम को शिकस्त दी।
गुजरात के खिलाडिय़ों ने 79 अंक लेकर (एनवीएस नवोदय विद्यालय संगठन) को 39 गोल से पराजित किया। बास्केटबाल में उत्तरप्रदेश और चंडीगढ़ का काफी नजदीकी मुकाबला रहा। चंडीगढ़ ने 77 गोल करके उत्तरप्रदेश की टीम को 12 अंकों से पराजित किया।