फर्जी ए.टी.एम. कार्ड व खाते बेचने वाले 3 सायबर ठगों सहित कुल 8 सायबर ठग गिरफ्तार

Font Size

-भोले-भाले लोगों से सैक्स चेट व विडियो कॉल कर न्यूड विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर करते थे सायबर ठगी

-सोशल मीडिया पर सस्ते दामों में खिलौने बेचने का विज्ञापन डालकर लोगों को बनाते थे निशाना

जुरहरा, जिला डीग रेखचन्द्र भारद्वाज : स्थानीय थाना पुलिस ने फर्जी एटीएम कार्ड व खाते बेचने वाले तीन साइबर ठगों सहित कुल 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार दिनांक 06.09.2024 की देर शाम को डी.एस.टी टीम प्रभारी हैडकांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह व हैडकांस्टेबल रामेश्वर रेंज स्पेशल टीम भरतपुर की सूचना पर इण्डस्ट्रीयल एरिया सोनोखर से सैक्स चेट व विडियो कॉल कर भोले भाले लोगों की न्यूड विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने तथा सस्ते दामों में खिलोने बेचने का विज्ञापन डालकर सायबर ठगी करने के आरोप में 8 ठगों को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार लोगों में आसिफ पुत्र मुबारिक निवासी ग्राम खेडली नानू थाना जुरहरा जिला डीग, मोमिन पुत्र मुंशी निवासी ग्राम समधारा थाना जुरहरा जिला डीग, मुनफेद पुत्र हारून निवासी ग्राम सहसन थाना जुरहरा जिला डीग, इमरान पुत्र जान मौहम्मद निवासी ग्राम परेही थाना जुरहरा जिला डीग, मनीष पुत्र शरीफ निवासी ग्राम खेडली गुमानी थाना जुरहरा जिला डीग, शिशुपाल पुत्र थानसिंह निवासी ग्राम भदौना थाना गोराघाट जिला दतिया मध्यप्रदेश, जेकेन्द्र पुत्र अतर सिह निवासी ग्राम रायपुर सानी (जनकपुर) थाना भितरवार जिला ग्वालियार मध्यप्रदेश, आकाश रावत पुत्र कलियाण सिह निवासी ग्राम अमरौल थाना चिनौर जिला ग्वालियार मध्यप्रदेश शामिल है.

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गए मुल्जिमान के कब्जे से 13 एण्ड्रोईड मोबाईल फोन, 8 छदम नाम पते के फर्जी ए.टी.एम. कार्ड मय 5 सिम कार्ड के जब्त किये गए हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि मध्यप्रदेश निवासी मुल्जिमान शिशुपाल, जेकेन्द्र व आकाश मध्यप्रदेश से फर्जी ए.टी.एम. कार्ड, सिम कार्ड व खाते लाकर सायबर ठगों को उपलब्ध कराते थे। जुरहरा थानाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों से 13 एण्ड्रोईड मोबाईल फोन व 8 फर्जी ए.टी.एम. कार्ड मय 5 फर्जी सिम कार्ड जब्त किए गए हैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page