रिमझिम बरसात में शहीदों को कवियों ने किया याद

Font Size

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद द्वारा  शहीदों को समर्पित सांस्कृतिक संध्या

 स्लोगन राइटिंग कम्पटीशन के विजेताओं को मिला सम्मान 

कार्यक्रम में फ्री वाई फाई की सुविधा दी गई

जयशंकर सुमन, प्रधान संवाददाता 

फरीदाबाद : गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्मार्ट सिटी फरीदाबाद द्वारा  देश के शहीदों को समर्पित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें कवियों ने अपने अनूठे अंदाज से रिमझिम बरसात के बीच देशभक्ति काव्य पाठ किया और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम फरीदाबाद के ऑडिटोरियम में किया गया जिसमें किशन पाल मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट, विपुल गोयल मिनिस्टर इंडस्ट्री एंड कॉमर्स हरियाणा सरकार, सीमा त्रिखा चीफ पार्लियामेंट सेक्रेटरी हरियाणा सरकार व श मूल चाँद शर्मा विधायक बल्लबगढ़ उपस्थित थे।

 

देश के जाने माने कवि  हरिओम पवार, महेंद्र कुमार, धर्मपाल भरद्वाज, राजकुमार कालरा, सोनू  ठुकराल और दिनेश अग्निहोत्री ने अपने काव्य पाठ से सांस्कृतिक संध्या की शोभा में चार चाँद लगाए।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के लिए फ्री वाई फाई की सुविधा दी गई। सोनल गोयल कॉमिश्नेर नगर निगम फरीदाबाद व सीईओ स्मार्ट सिटी फरीदाबाद से सभी अतिथियों का स्वागत किया व आभार प्रकट किया।

 

कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी फरीदाबाद द्वारा आयोजित स्लोगन राइटिंग कम्पटीशन के नतीजे भी सुनाये गए और विजेताओं को समानित भी किया गया।हिंदी स्लोगन राइटिंग में शीना तनेजा प्रथम, प्रज्वल अग्रवाल द्वितीय व दिव्यम शर्मा तृतीय रहे।इंग्लिश स्लोगन राइटिंग में योगिता प्रथम, अमर चंद द्वितीय और सागर कथरानी तृतीय रहे।संजय कुमार अरोरा को कॉन्सोलेशन पुरस्कार दिया गया।पुरस्कार स्वरूप प्रथम को ११००० रु, द्वितीय को ५१०० रु और तृतीय को ३१०० रु दिए गए।

 

अपने संबोधन में सोनल गोयल कॉमिश्नेर नगर निगम फरीदाबाद व सीईओ स्मार्ट सिटी फरीदाबाद ने कहा कि मैं समस्त फरीदाबाद वासियों और यहाँ उपस्थित गणमान्य लोगों को गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद देती हूँ और धन्यवाद् करती हूँ की आप सब अपना बहुमूल्य समय निकल कर यहाँ आये और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।”

You cannot copy content of this page