देव समाज विद्या निकेतन में गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम

Font Size

देव समाज विद्या निकेतन में गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम 2गुरुग्राम :  देव समाज विद्या निकेतन सी0 सै0 स्कूल, न्यूकाॅलोनी/कृष्णाकाॅलोनी, गुडगाँव में 68वां गणतंत्र दिवस समारोह बडी धूमधाम से मनाया  गया । इस उपलक्ष्य में स्कूल में देशभक्ति का रंगारंग कार्यक्रम देखने को मिला । इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधक संगीता शर्मा, प्रबंधक कमेटी के सदस्य एवं प्राचार्या शारदा शर्मा सहित स्कूल के स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे ।

कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया  गया।तदोपरांत कदम से कदम मिला कर छात्रो ने मार्च पास्ट किया ।

देव समाज विद्या निकेतन में गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम 3

अलग-अलग कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने इन  गतिविधियों में भाग लिया । इसके पश्चात छात्राओं ने समूह गान किया । छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति के कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें नन्हे-मुन्ने छात्रों द्वारा फैंसी ड्रैस शो, कवितापाठ, हरियाणवी/राजस्थानी डांस, भाषण,लघुनाटिका, दोहावाचन, योगा एवं नुक्कड नाटक जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर देशभक्ति की भावना को व्यक्त किया गया ।

 

इस प्रकार स्देव समाज विद्या निकेतन में गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम 4कूल के छात्रों ने तिरंगे के रंग में रंग कर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया । इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या द्वारा भी छात्रों को देशभक्ति के मायने समझाए गए एवं उन्हें देशहित के मार्ग पर बढने के लिए प्रेरित किया गया । स्कूल की  प्रबंधक  संगीता शर्मा ने नन्हें नन्हें बच्चों को पुरस्कृत किया 

You cannot copy content of this page