मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज, पल्ला, नूंह में सरपंच फारूख ने फहराया झंडा

Font Size
यूनुस अलवी
 
मेवात:  गुरूवार को मेवात जिले के मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज पल्ला नूंह में 68 वां गणतंत्र दिवस तथा मेवात गठन के बाद 12 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
 
 मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज पल्ला नूंह के निदेशक डा0 मुमताज अहमद खान  ने  कहा कि संविधान बनने के बाद देश को एक नई पहचान मिली। मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज पल्ला नूंह के निदेशक  ने गणतंत्र दिवस पर कालेज में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए कहा  की हमारे देश का गणतंत्र सबसे मजबूत है। देश के हर नागरिक चाहे वो अमीर हो या गरीब हो , हिन्दू हो या मुस्लमान हो के अधिकार समान हैं , में सभी से अपील करता हूं की सब देश की तरकी में  योगदान दे ।
 
 डा0 मुमताज अहमद खान  ने कहा की हमारे  भारत देश की सबसे बड़ी खूबी हमारे मजबूत  गणतंत्र की है । उन्होंने  कहा की किसी भी देश की तरक्की में उसके संविधान का अहम योगदान होता है और हमारा सविधान अत्यंत मजबूत और बेमिसाल है ।उन्होने  युवाओं को देश की धरोवर बताते हुए उनके उज़्ज़वल भविष्य की कामना की।  इस मोके पर पल्ला के सरपंच फारुख खान मुख्य अतिथि के रूप मे मौज़ूद रहे। इस दौरान कालेज का समस्त स्टाफ व छात्र भी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page