आजादी के लिए जां न्योंछावर करने वाले मेवाती बहादुरों को भुलाया नहीं जा सकता : गोयल

Font Size

आजादी के पहले संग्राम में फिरंगियों ने मेवात के सौ गांव को आग के हवाले किया था

1085 लोगो को फांसी पर चढ़ाया था 

आजादी के लिए जां न्योंछावर करने वाले मेवाती बहादुरों को भुलाया नहीं जा सकता : गोयल 2वाईएमडी कालेज के प्रांगण में आयोजित जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस  समारोह

यूनुस अलवी
 
नूंह :  हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि जिला मेवात का 4 अप्रैल 2005 को गठन होने के बाद इस जिला ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय तरक्की की है। आज मेवात जिला स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि व उद्योग, खेल, परिवहन, बिजली पानी, समाज कल्याण जैसे क्षेत्रों में लगातार विकास कर रहा है। अब हमें शिक्षा खासकर बेटियों की शिक्षा पर और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल भी जिले के विकास के लिए प्रयासरत है। 
 
 
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल 68वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर वीरवार को वाईएमडी कालेज के प्रांगण में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में मुख्यातिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे लिए गौरवमयी है, क्योंकि लंबे संघर्ष के बाद ही 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था और विश्व में हमारे देश की संपूर्ण गणराज्य के रूप में पहचान प्राप्त हुई थी। इस अवसर पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित अनेक महान स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी को भी याद किया, जिन्होंने देश के निर्माण में अहम योगदान दिया है। उन्होंने देश के विकास के लिए महापुरुषों के आदर्शों का अनुसरण करने का भी आह्वान किया। 
 
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल जी के नेतृत्व में हमारा युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया है तथा पूरे देश को स्वच्छ व साफ-सुथरा बनाने का आह्वान किया है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। हरियाणा सरकार ने इस अभियान को स्वीकार करते हुए प्रदेश में ‘स्वच्छ भारत-स्वच्छ हरियाणा’ अभियान शुरू किया है। इसके तहत प्रदेश के सरकारी कार्यालयों तथा सार्वजनिक स्थलों पर पूरी सफाई का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेवात वीर शहीदों की धरती है। जिन्होंने अपने देश की आजादी के लिए अपनी जान को हसतें-2 कुर्बान कर दिया। स्वाधीनता सग्रांम में मेवात के रणबाकुंरों ने मुल्क को फिरांगियों से आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुती देने में कोई कसर नही छोड़ी। फिरंगियों ने मेवात के सौ गांव को जलाया और 1085 लोगो को फांसी पर चढ़ाया। लेकिन मेवात के लोगो ने सहास नही छोड़ा तथा प्रत्येक युद्ध में वीरता की छाप छोड़ी। 
 
 
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने हर क्षेत्र में अनेकों उपलब्धियां प्राप्त की है। सरकार ने वीरगीत को प्राप्त होने वाले सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली एक्सग्रेसियां ग्रांट पहले अढाई लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए की और अब 50 लाख रुपए कर दिए है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत गरीब व कमजोर वर्ग के करोड़ो लोगों को बैंक खातों से जोड़ने का काम किया है। किसानो की समृधि और खुशहाली के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरु की गई है। सरकार ने स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान किसान मजदूर के कल्याण युवाओं के उत्थान और महिलाओं के सम्मान के लिए नई-2 योजनाएं शुरु की जा रही है। सरकार द्वारा लागू की गई उद्यम प्रोत्साहन नीति -2015 के परिणाम स्वरुप दुनिया भर की बहुराष्ट्रीय कम्पनियां हरियाणा में निवेश को प्राथमिकता दे रही है।
 
 
 
इसके तहत नए उद्योगों व निवेश को बढ़ावा देने के लिए हैपनिंग हरियाणा, ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। सरकार ने अब तक 6.41 लाख करोड़ रुपए के सम्भावित निवेश के 406 एमओयू किए है। पिछले दिनों प्रवासी हरियाणा दिवस में भी करीब 20 हजार करोड़ रुपए की एमओयू हुए है। सरकार के कार्यकाल में चार हजार करोड़ रुपए की लागत से 7858 किलोमीटर लंबी सड़कों को चौडा व मजबूत और पुननिर्माण किया गया है तथा 469 किलो मीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्गों के सुधार पर 187 करोड़ रुपए खर्च की गए है। उन्होंने कहा कि पुन्हाना को उपमंडल का दर्जा दिया है और मेवात जिले में जलाआपूर्ति के लिए  54 करोड़ रुपए की योजना तैयार की तथा पानी की सम्मया को दुर करने के लिए कोटला झील की खुदाई के लिए 51 करोड़ रुपए की योजना पर काम चल रहा है। 
 
 
उन्होंने कहा कि तहसील कार्यालयों में रजिस्ट्रेशन कार्य को आम जनता के अनुकूल, सरल और पारदर्शी बनाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित नई ऑनलाइन प्रणाली शुरू की हैं। मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा शिकायतों के निवारण के लिए जिला मुख्यालय पर लघु सचिवालय में सीएम विंडो तथा वैब पोर्टल की शुरुआत की गई है। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि वे राष्ट्रीय एकता व देश की अखंडता तथा युवाओं के निर्माण में अपना योगदान दे। 
 
 
गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां तैयार की गई। साथ ही गणतंत्र दिवस पर विभिन्न स्क्ूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचरियों, पुलिस कर्मचारियों, खिलाड़ियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। मार्च पास्ट में भाग लेने वाली टुकिडियों का बेहतरिन प्रदर्शन रहा। मंत्री ने स्कूली बच्चों को मिठाई हेतू दो लाख 51 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। इस मौके पर मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजन को शाल भेट कर सम्मनित किया। 
 
इस अवसर पर उनके साथ गौ-सेवाआयोग के चैयरमैन भानीराम मंगला, मीडिया कोडिनेटर सुरजपाल उर्फ अम्मू, उपायुक्त मनीराम शर्मा, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त नरेश नरवाल, महाभारत सीरियल के अर्जुन फिरोज खान, एसडीएम नूंह डा. मनोज कुमार, नगराधीश प्रदीप अहलावत, डीएसपी नूंह पृथ्वी सिंह, भाजपा जिला अध्यक्षसुरेंद्र प्रताप आर्य, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष डाक्टर बशीर अहमद, चैयरमैन जाहिद हुसैन, नरेश सिंगला पिनगवां, सहित जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी व स्कूली बच्चे उपस्थित थे। जबकी हर वर्ष कि भांति बहुत की बेहतरीन अंदाज में स्टेज संचालन मास्टर शफी मोहम्मद असाईसीका ने किया।

You cannot copy content of this page