Font Size
गुरुग्राम। नई दिल्ली में कल से शुरू होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर जिला प्रशासन, गुरुग्राम ने एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा गया है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर, 8 सितंबर 2023 को NH-48 पर यातायात नियंत्रित रहेगा। इसके चलते गुरुग्राम शहर की सड़कों पर यातायात प्रभावित होने की संभावना है।
जिलाधीश एवं डीसी निशान्त कुमार यादव ने कहा है कि सभी नागरिक 8 सितंबर को यात्रा को लेकर सावधानी बरते और भीड़-भाड़ से बचने के लिए केवल आवश्यकता पड़ने पर ही यात्रा करें।
जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी में जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को सलाह दी गई है कि वे अपने कर्मचारियों को कल यानी 8 सितंबर 2023 को घर से काम करने के लिए निर्देशित करें।