Font Size
चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सुशासन सहयोगी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को धरातल पर उतारने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर लोगों से मिलकर कार्य करें और उनके समक्ष आने वाली समस्याओं और चुनौतियों से सरकार को अवगत करवाएं। वे सुशासन सहयोगियों के 7वें दल के साथ बैठक कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाएं जनता तक पहुंचाने में किस प्रकार की समस्याएं आती हैं, उनकी जानकारी लेना और कौन सी पद्धति अपनाकर आम जन को लाभ मिल सकता है, उसके बारे में सुशासन सहयोगियों को सोचना है, तभी जमीनी स्तर पर बेहतर परिणाम लाए जा सकते हैं।