गुडग़ांव में 6.80 करोड़ की लागत से महिला बैरिक

Font Size
गुडग़ांव :  पुलिस रैकरूट टे्रनिंग सेंटर भौंडसी, गुडग़ांव में लगभग 6.80 करोड़ रुपये की लागत से महिला बैरिक, आरमोरी कोट और ओपन थियेटर का निर्माण किया गया है। सतर्कता विभाग के स्पैशल डायरैक्टर जरनल डा० बी के सिन्हा ने महिला बैरिक, आरमोरी कोट और ओपन थियेटर उदघाटन करने उपरांत कहा कि प्रधानमंत्री की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ सोच को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने महिला पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए इस बैरिक का निर्माण करवाया है।
उन्होंने कहा कि इस बैरिक में महिला पुलिसकर्मियों को जिम और रिहायश की सुविधा एक ही छत के नीचे मिल जाएगी। उन्होंने ट्रेनिंग सेंटर में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि वे पुलिसकर्मियों को ऐसी ट्रेनिंग दें कि वे जनता से अच्छा व्यवहार करें और जनता का पुलिस में विश्वास बना रहे।
टे्रनिंग सेंटर में 26825 वर्ग फुट क्षेत्र पर 3.50 करोड़ रुपये की लागत से बनी महिला बैरिक में 152 महिला प्रशिक्षु रह सकेंगी। इसमें 6 वॉशरूम, एक जिम और एक कार्यालय भी है। आरमोरी कोट का निर्माण 20400 वर्ग फुट क्षेत्र पर 2.15 करोड़ रुपये की लागत से और ओपन थियेटर का निर्माण 30800 वर्ग फुट क्षेत्र पर 1.15 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

You cannot copy content of this page