बाहुबली शहाबुद्दीन को मिलने लगा वीआईपी ट्रीटमेंट

Font Size

 जेल से बाहर आते ही दिखाई ‘ताकत’

एक झटके में सैंकड़ो गाड़ियों को कराया टोल फ्री

मुजफ्फरपुर: भागलपुर जेल से निकलते ही बाहुबली शहाबुद्दीन को वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने की खबरे भी आने लगी हैं. मामला मुजफ्फरपुर से जुड़ा है जहां एनएच स्थित टोल टैक्स प्लाजा पर शहाबुद्दीन और उनके काफिले में शामिल गाड़ियां बगैर टैक्स दिये ही धड़ल्ले से निकलीं.

गाड़ियों की संख्या कितनी थी इसका अंदाजा टोल प्लाजा के कर्मचारी भी नहीं लगा सके. जेल से निकले शाहबुद्दीन के काफिला में शामिल चार पहिया वाहनें एनएच पर पूरी तरह से बिना रोक टोक के चली. एनएच पर गाड़ियों से टैक्स वसूलने के लिए बनाये गये टोल प्लाजा के कर्मियों और प्रबंधकों की भी हिम्मत काफिले में शामिल गाड़ियों से टैक्स वसूलने की नहीं हुई.

मुजफ्फरपुर में तो बकायदा मनियारी थाना पुलिस ने एन एच 28 पर काजीइंडा के पास लगाये गये टोल प्लाजा के प्रबंधक को कहकर टॉल फ्री करवा दिया. टोल प्लाजा के प्रबंधक के पास काफिला पास करने के करीब तीन घंटे पहले ही पुलिस का फरमान आ गया था.

प्लाजा के प्रबंधक के मुताबिक किसी वीआईपी की सूचना पर जाम की स्थिति से बचने के लिए कभी-कभी बिना टैक्स लिये ही गाड़ियों को जाने दिया जाता है. लेकिन इस बार पुलिस ने जेल से निकले शाहबुद्दीन का नाम लिया जिनके काफिले में सैकड़ों गाड़ियां थीं.

You cannot copy content of this page