पहली बार हिंदु समाज से मार्किट कमेटी पुन्हाना का चेयरमैन बनना लगभग तय
चैयरमेन की रेस में संजीव कुमार सबसे आगे
यूनुस अलवी
मेवात: अब से पहले पुन्हाना मार्कीट कमेठी का चेयरमैन मुस्लिम और वाईस चेयरमैन हिंदु समाज से बनता रहा है। लेकिन इस बार पुन्हाना मार्कीट कमेठी का चेयरमैन बनने के लिये भाजपा और आरएसएस के नेताओं ने अपनी दौड तेज कर दी है। फिलहाल पुन्हाना मार्कीट कमेठी के चेयरमैन पद के लिये आरएसएस नेता और अनाजमंडी पुन्हाना के प्रधान संजीव कुमार गर्ग, मनीष और जसवंत दौड में हैं। अपनी-अपनी दावेदारी जताने के लिये जहां नेताओं के दरवाजे खटखटा रहे हैं वहीं आरएसएस और पार्टी के लिये किये गये कार्यो का चिटठा तैयार कर ऊपर भेजा जा रहा है।
पुन्हाना मार्कीट कमेठी के चेयरमैन पद कि दावेदारी जताते हुऐ और अपने आप को खांनदानी आरएसएस का सदस्य बताते हुऐ पुन्हाना निवासी संजीव कुमार गर्ग ने पुन्हाना अनाज मंडी के तीन दर्जन से अधिक व्यापारियों से हस्ताक्षर कराकर मुख्यमंत्री के पास भेजा है। वहीं उनकी पुन्हाना से विधायक रहीश खान कि शिफारिश भी सीएम तक पहुंचा दी है। संजीव कुमार के समर्थन में पुन्हाना व्यापार मंडल और पुन्हाना अनाजमंडी के अधिक्तर लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर को भेेजी शिफारिश में कहा कि संजीव के दादा लाला राम शिकरईया ने वर्ष 1953 में पुन्हाना में आरएसएस कि शाखा लगाकर शुरूआत कि थी। उन्होने 1955 में जनसंघ कि जिम्मेदारी संभाली। वहीं संजीव के पिता सतपाल ने अपने पिता कि बागडौर को बाखूबी संभाली और गांव-गांव जाकर पुन्हाना को आरएसएस का गढ बनाया। इमरजैंसी के दौरान सतपाल करीब 6 महिने तक भूमिगत रहे। वहीं अपने दादा और पिता कि विरासत को संजीव कुमार संभाले हुऐ हैं।
वहीं कस्बा पिनगवां से जसवंत गोयल और मनीष कुमार ने भी अपने आप को आरएसएस का कटटर सदस्य बताते हुऐ उनको पुन्हाना मार्कीट कमेठी का चेयरमैन कि जिम्मेदारी सौंपने के लिये अपने राजनेतिक आंकाओं के माध्यम से सीएम तक बात पहुंचा दी है। अब तो समय ही बताऐगा कि सेहरा किस के सिर बंधता है। पर इतना तो तय है कि इस बार पुन्हाना मार्कीट कमेठी से किसी हिंदु का चेयरमैन बन्ना लाजमी है।