अशोक चौहान
गुडग़ांव : सामाजिक संस्था महावीर इंटरनेशनल द्वारा रविवार को वर्ष का पहला निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन मियांवाली कालोनी स्थित कम्युनिटी सेंटर में किया गया। संस्था के अध्यक्ष अभय जैन ने बताया कि शिविर में 301 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई, जिसमें से 4 मरीजों को मोतियाबिंद से ग्रसित पाया गया।
उन्होंने बताया कि इन मरीजों का ऑपरेशन शीघ्र ही संस्था के दिल्ली स्थित अस्पताल में निशुल्क कराया जाएगा। नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ क्षेत्र के रमेश गेरा ने करते हुए कहा कि संस्था बड़ा ही नेक काम कर रही है। अन्य संस्थाओं को भी संस्था के प्रयासों का अनुसरण करना चाहिए। दिया। शिविर में डा. पराग गुप्ता, डा. केके नारंग, कौशलेन्द्र कुमार ने रोगियों की आंखों की जांच की। शिविर को सफल बनाने में संस्था के अशोक जैन, मनोज जैन, एसपी धर्मानी, कल्याणी सचान, सुभाष सिंगला, नरेश जैन, अशोक गोयल, मोती लाल वर्मा, संजय जैन, नवीन जैन, प्रमोद जैन का सहयोग रहा।