दहेज में कार और पैसे नहीं देने पर 6 जनवरी को कर दी विवाहिता की हत्या
मृतक लडकी गांव गंडूरी की रहने वाली है
यूनुस अलवी (व्यूरो प्रभारी, मेवात )
मेवात : दहेज में कार ना देने पर गत 6 जनवरी को कि एक महिला के हत्यारे खुले आम घूम रहे हैं। इंसाफ और आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिये पीडित परिवार पुलिस के चक्कर काट रहा हैं। पुलिस केवल आश्वासन के अलावा कुछ नहीं देती है। पीडित परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वे आरोपियों को गिरफ्तार करने कि बजाये दहेज लोभियों से सांठ-गांठ कर रही है। मेवात जिला के गांव गंडूरी निवासी फिरदौश कि गत 6 जनवरी को गुडगांव के पालम विहार में दहेज लोभियों ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतक महिला के भाई इमरान कि शिकायत पर धारा 304बी, 498ए और 34 आईपीसी के तहत मृतक महिला के पति शाकिर, ससुर उमर मोहम्मद, सास जैतूनी, जेठ साजिद, देवर इकराम और देवरानी सुबीना के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी साकिर को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गांव गंडूरी निवासी खुरशीद ने बताया कि राजस्थान के गांव गुंडबास निवासी शाकिर पुत्र उमर मोहम्मद के साथ 22 नवंबर 2013 को उसने अपनी सबसे छोटी बेटी फिरदौश कि शादी कि थी। फिलहाल वे परिवार सहित गुडगांव के पालम विहार में रहते हैं। खुरशीद का कहना है कि बेटी कि शादी में उसने मोटरसाईकल, एक लाख 72 हजार रूपये और दहेज का सारा सामान दिया था लेकिन ससुराल वाले उससे खुश नहीं थे। शादी के समय से ही उसकी ससुराल वाले कार और पैसों कि डिमांड कर रहे थे। आखिरकार उसकी बेटी को ससुराल वालों ने मिलकर 6 जनवरी को हत्या कर दी।
मृतक लडकी के भाई इमरान खां ने बताया कि उसकी बहन कि उससे ससुराल वालों ने हत्या करके और उनको बरगनाले कि नियत से अस्पताल में भर्ती दिखाया लेकिन डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया था। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम कि रिपोर्ट में डाक्टरों ने जो ओपिनियन दी है उसमें साथ कहा गया कि लडकी के गर्दन पर जोर डालकर मौत हुई है। उनका कहना है कि पुलिस आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिये कोई कदम नहीं उठा रही है बल्कि पुलिस उनको केवल आश्वासन ही दे रही है।
मृतक फिरदौश कि मां समीना का कहना है कि जब भी उसकी बेटी गांव आती तो ससुराल वालों द्वारा उसे तंग किये जाने और उससे कार कि डिमांड कि बात कहती थी लेकिन वह समय आने पर मदद करने कि बात कहकर अपनी बेटी को समझाकर ससुराल भेज देती थी लेकिन ससुराल वाले दहेज कि डिमांड पर ही अडे रहते थे।
मृतक लडकी के मामा हाजी इकबाल का कहना है कि आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिये वे जांच अधिकारी से लेकर डिप्टी पुलिस कमिश्रर तक गुहार लगा चुकी हैं लेकिन वे आरोपियों को गिरफ्तार करने का केवल आश्वासन देते हैं। उनहोने कहा कि निचले अधिकारी आरोपियों से मिले हुऐ हैं और वे जब भी पुलिस के पास जाते हैं तो उनको धमका कर भगा देते हैं।
वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिये कई बार उनके घर पर दबिश दी गई है। फिलहाल आरोपी फरार हैं। मुख्य आरोपी मृतक महिला के पति को गिरफ्तार किया जा चुका है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।