हरियाणा में खुलेगा ‘ब्यूरो ऑफ सिविल एवियेशन सिक्योरिटी’ का सैंटर : दुष्यंत चौटाला

Font Size
चंडीगढ़,18 अक्तूबर :  हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ‘ब्यूरो ऑफ सिविल एवियेशन सिक्योरिटी’ का सैंटर  हिसार के गुरू जंभेश्वर विश्वविद्यालय या पॉलिटेक्निक में खोला जाएगा, जल्द ही इस मामले में आगे की औपचारिकता पूरी कर ली जाएंगी।

वे आज नई दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्रियों की दो दिवसीय राष्टरीय-बैठक में बतौर हरियाणा के नागरिक एवं उड्डयन मंत्री बोल रहे थे।
दुष्यंत चौटाला ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बैठक में राज्य सरकार की ओर से उठाई गई मांग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिसार का एवियेशन-हब मार्च 2023 में क्रियान्वित हो जाएगा, इसके बाद इस एयरपोर्ट से अमृतसर, जालंधर, श्रीनगर, जम्मू, जयपुर, इंदौर, अहमदाबाद, आगरा, वाराणसी, देहरादून तथा बिहार के गया  स्थान के लिए उड़ान आरंभ की जाएंगी ताकि प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके और देश के सीमावर्ती जिलों से सैन्य-बलों के कर्मचारियों व अधिकारियों को आने-जाने में सुविधा हो सके। उन्होंने  इस मामले में  केंद्र सरकार को सुझाव दिया है जिसको काफी पसंद किया गया।

डिप्टी सीएम ने केंद्र सरकर से राज्य में सिविल एवियेशन सैक्टर को विकसित करने में भविष्य में भी सहयोग की उम्मीद जताई और कहा कि गुरूग्राम में हेलीहब का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से 25 एकड़ जमीन भी उपलब्ध करवा दी गई है , जिस पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसकी व्यावहारिकता की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस हेलीहब के बनने से दिल्ली के अंतर्राष्टरीय हवाई अड्डा पर हेलीकॉप्टर-ट्रैफिक को डॉयवर्ट किया जा सकेगा।

You cannot copy content of this page