मोदी के कैशलेस इंडिया के समर्थन में फिर उतरे नीतीश !

Font Size

कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक पंचायत में बैंक के लिए जमीन देने की घोषणा  

बेगूसराय:  अपने निश्चय यात्रा के क्रम में बेगूसराय पहुंचे नीतीश कुमार ने कैशलेस इंडिया को लेकर अपना विचार रखा है नीतीश कुमार ने कैशलेस इंडिया में सहयोग करने के साथ इसकी सुविधा गांवों तक पहुंचे, इसे लेकर एक बड़ी घोषणा की है.

नीतीश कुमार ने कहा है कि कैशलेस की सफलता के लिये पंचायतों में बैंक का होना जरूरी है. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि  अगर बैंक के लिये जगह नहीं मिलती तो राज्य सरकार बैंकों के लिये जगह मुहैया करायेगी . नीतीश कुमार ने पंचायतों तक कैशलेस इंडिया की सुविधा पहुंचे उसके लिए जमीन मुहैया कराने की बात कही है.

इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील की  कि वे खुले में शौच ना करें. सीएम ने कहा कि सात निश्चय की योजनाओं को पूरा करने की दिशा में काम हो रहा है

You cannot copy content of this page