यूनुस अलवी
मेवात: मेेवात जिला के शहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन और एमआरआई का लोग जमकर फायदा उठा रहे हंै। जहां नवंबर माह में सीटी स्कैन और एमआरआई 728 किये गये वहीं दिसंबर माह में इसका आंकडा 820 तक पहुंच गया। वहीं अब मेडिकल कॉलेज में एमआरआई और सिटी स्कैन कराने वालों को कैश-लैस कि सुविधा भी शुरू कर दी गई है।
यह जानकारी सिटी स्कैन-एमआरआई विभाग के मैनेजर इरशाद खान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन और एमआरआई दिसंबर 2015 से कि जा रही हैं। लेकिल अब हर महिने यहां पर इनकी संख्या बढ रही है। लोग कॉलेज में सस्ते दामों कि वजह से आ रहे हैं। पिछले दो दिन से एमआरआई और सीटी स्कैन को सभी क्रेडित कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बेंकिग यानी कैश लैश कर दिया गया है। अब लोगों को लाईनों में लगना नहीं पडेगा।
इरशाद खान ने बताया कि नवंबर 2016 में सीटी स्कैन 466, एमआरआई 262 सहित कुल 728 किये गये जिनमें से 103 बीपीएल परिवारों को मुफ्त सेवा दी गई। वहीं दिसंबर माह में सीटी स्कैन 529, एमआरआई 291 जांच कि गई जबकी इनमें से 150 बीपीएल परिवार के लोगों ने फायदा उठाया।