जिला बाल गृह में जिला स्तरीय चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन

Font Size

– राष्ट्रीय चित्र कला प्रतियोगिता के तहत आयोजित था कार्यक्रम

गुरुग्राम, 30 मार्च। जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आज जिला बाल गृह में जिला स्तरीय चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपरोक्त प्रतियोगिता राष्ट्रीय चित्र कला प्रतियोगिता के तहत आयोजित की गयी थी। गुरग्राम की एसडीएम श्रीमती अंकिता चौधरी ने दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने उपरांत प्रतियोगिता में शामिल स्कूलीं बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स का अवलोकन भी किया।

जिला बाल गृह में जिला स्तरीय चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन 2 जिला स्तरीय चित्र प्रतियोगिता में गुरुग्राम जिला के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के करीब दो सौ बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में पीजीटी फाइन आर्ट के अध्यापक गनौर प्रसाद व गणेश वर्मा सहित आर्ट एंड क्राफ्ट अध्यापिका श्रीमती अनामिका जैसवाल भी शामिल रही । प्रतियोगिता में जिला बाल कल्याण अधिकारी कुमारी शिवानी सूद सहित कार्यक्रम अधिकारी अनिल दहिया, लेखाकार अनिल दांगी, मीनाक्षी यादव, किरण व अन्य स्टाफ के कर्मचारी उपस्थित थे ।

You cannot copy content of this page