हरकोफेड की ओर से नेतृत्व विकास कार्यक्रम का आयोजन

Font Size

– गतिशील नेतृत्व के माध्यम से सहकारिता विकास विषय पर आयोजित था कार्यक्रम

गुरुग्राम, 30 मार्च। हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ लिमिटेड (हरकोफेड) द्वारा गुरुग्राम में स्थित केन्द्रीय सहकारी बैंक के कर्मचारियों के लिए गतिशील नेतृत्व द्वारा सहकारिता का विकास विषय पर नेतृत्व विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरुग्राम के केन्द्रीय सहकारी बैंक के सभागार में आयोजित यह कार्यक्रम नाबार्ड के डी.डी.एम श्री विनय त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था। जिसमें गुरुग्राम की सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार श्री सतीश कुमार बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित थे। कार्यक्रम में जिले की श्रम निर्माण सहकारी समितियों से पैक्स व अन्य सहकारी समितियों के पदाधिकारियों ने भाग लिया ।

कार्यक्रम के शुभारंभ पर हरकोफेड के सहायक संदीप कुमार ने कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डाला। वहीं पंचकुला से आए शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार ने कार्यक्रम की आवश्यकता व उद्देश्यों पर बोलते हुए कहा कि सहकारी आन्दोलन को यदि सही दिशा में विकसित करना है तो इसमें अच्छे नेतृत्व का उभरना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कुशल नेतृत्व के बिना कोई भी जन आन्दोलन सफल नही होता। सहकारी आन्दोलन को नेतृत्व की नर्सरी बताते हुए उन्होंने कहा कि सहकारी आन्दोलन से निकले हुए नेताओं ने विभिन्न सम्मानित पदों पर रहते हुए देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

कार्यक्रम में गुरुग्राम की सहकारी समितियों के निरीक्षक अनिल कुमार व सतपाल यादव ने अपने संबोधन में प्रबंधक कमेटी के अधिकार उसके कर्तव्यों व दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि सतीश कुमार ने सहकारी नेतृत्व के गुणों और विशेषताओं के बारे में विस्तारपूर्वक समझाते हुए कहा कि सहकारी आन्दोलन एक विस्तृत जन आन्दोलन है इसलिए सहकारी नेतृत्व में विशेष गुणों का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सहकारी नेतृत्व को सेवाभावी, निस्वार्थ, चरित्रवान, धैर्यवान , ज्ञानवान, विचार एवं लक्ष्य की स्पष्टता व लचीलापन इत्यादि जैसे गुणों के साथ काम करना चाहिए।

आयोजन में नाबार्ड के डी.डी.एम विनय त्रिपाठी ने प्रबन्धक कमेटी के कार्यों के बारे में समझाते हुए कहा कि कृषि अवरंचना कोष योजना के माध्यम से दी जा रही विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठाते हुए सहकारी समिति को मजबूत बनाने की आवश्यकता है। वहीं केंद्रीय सहकारी बैंक गुरुग्राम के महाप्रबंधक सुनील पातड ने अपने सम्बोधन में समिति के पदाधिकारियों व समिति के सदस्यों से उनके उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से जुडने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम में हरकोफेड के सहायक मित्रपाल व सुनील कुमार ने भी अपना सक्रिय सहयोग दिया।

You cannot copy content of this page