जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज’

Font Size

मूलचंद शर्मा

मूलचंद शर्मागुरूग्राम, 25 जनवरी। गुरूग्राम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय समारोह में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। हालांकि पहले इस समारोह में बिजली मंत्री रणजीत सिंह को आना था लेकिन कोरोना संक्रमित होने के चलते उनका दौरा कार्यक्रम रद्द हो गया है। अब इस समारोह में हरियाणा के परिवहन मंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। आमजन इस समारोह का सीधा प्रसारण यू-ट्यूब के लिंक https://youtu.be/mIPJw7Zm1fE पर क्लिक करके देख सकते हैं। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा‘ के तहत निर्धारित गाइडलाइंस के अनुसार आयोजित किया जाएगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि कोविड संक्रमण संकट काल में सरकार और जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशानुसार समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में आने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों सहित अन्य अतिथियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है।

इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए आयोजन में भीड़ कम रखने के लिए पीटी, डंबल व लेज्यिम शो की प्रस्तुति को रद्द किया गया है और परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियों की संख्या भी कम की गई है। गणतंत्र दिवस समारोह में परेड की टुकड़ियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जाएगा। परेड का नेतृत्व एसीपी सदर अमन यादव कर रहे हैं। इसके अलावा, इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पहले की अपेक्षा कम ही रखे गए हैं।परेड में इस बार 4 टुकड़ियां भाग ले रही हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे भी 4 कार्यक्रम ही रखे गए हैं।

समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली स्वयंसेवी व निजी संस्थाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों पर आधारित झांकियां भी निकाली जाएंगी। उन्होंने बताया कि समारोह स्थल व आस-पास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, कोविड प्रोटोकॉल की पालना, बैरिकेडिंग, परेड व सलामी दस्ता, ध्वजारोहण, राष्ट्रगान आदि की व्यवस्था संबंधित विभागों को करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उन्होंने बताया कि यह समारोह बुधवार को ठीक प्रातः 10 बजे शुरू होगा, इसलिए कार्यक्रम स्थल पर आने वाले व्यक्तियों से आग्रह है कि वे अपना स्थान प्रातः 9ः30 बजे तक ग्रहण कर लें। मुख्य अतिथि समारोह स्थल पर पहुंचने से पहले सिविल लाइन्स स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर देश की आजादी आंदोलन से लेकर आज तक अपने प्राणों की शहादत देने वाले रणबांकुरों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

मूलचंद शर्मा मूलचंद शर्मा मूलचंद शर्मा मूलचंद शर्मा मूलचंद शर्मा मूलचंद शर्मा 

You cannot copy content of this page