स्वतंत्रता सेनानी व युद्ध वीरांगनाओं को जिला प्रशासन की टीम ने किया उनके घर जाकर सम्मानित

Font Size

freedom fighters

freedom fightersगुरूग्राम:(freedom fighters) कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से गणतंत्र दिवस पर युद्ध वीरांगनाओ तथा स्वतंत्रता सेनानियों व उनकी वीरांगनाओं को उनके घर पर ही जाकर सम्मानित किया जा रहा है।

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी और उनकी वीरांगनाएं ज्यादा बुजुर्ग होने की वजह से उनको कोरोना संक्रमण का खतरा रहता है। ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए गुरूग्राम जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि स्वतंत्रता सेनानियों व उनकी वीरांगनाओं तथा विभिन्न युद्धों व देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए शहादत को प्राप्त रणबांकुरों की वीरांगनाओं को उनके घर पर ही जाकर सम्मानित किया जाए।

यह कार्य जिला प्रशासन की टीम द्वारा किया जा रहा है। युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित करने का कार्य सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के गुरूग्राम में नियुक्त कल्याण अधिकारी कर्नल अमन यादव की देखरेख में किया जा रहा है। इसी प्रकार, स्वतंत्रता सेनानियों और उनकी वीरांगनाआंे को जिला प्रशासन की टीम घर-घर जाकर सम्मानित कर रही है।

freedom fighters freedom fighters

Table of Contents

You cannot copy content of this page