अत्यधिक भू-जल दोहन से हरियाणा में चिंताजनक स्थिति

Font Size

अत्यधिक दोहन की श्रेणी में 71 ब्लाक

सभी जिले को कार्ययोजना तैयार करने की हिदायत 

चंडीगढ़ :  हरियाणा राज्य में तेजी से गिरता भू-जल स्तर एक गंभीर समस्या बना हुआ है। भू-जल स्तर का दोहन तेजी से होने के कारण राज्य के 71 ब्लाकों को अत्यधिक दोहन की श्रेणी में डाला गया है। केन्द्रीय जल संसाधन बोर्ड द्वारा भी राज्य के 11 जिलों के 22 ब्लाकों को अत्यधिक दोहन की श्रेणी मे अधिसूचित किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि भूमिगत जल प्रबन्धन एवंं गिरते भू-जल स्तर की समस्या के निवारण के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता समेकित जल प्रबन्धन कार्यक्रम हरियाणा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र कुमार खट्टर द्वारा की गई।
इस बैठक में इस स्कीम से जुडें राज्य के सभी अधिकारियों ने भाग लिया तथा गिरते भू-जल स्तर एवं इसके निवारण बारे विस्तार से चर्चा की। जल वैज्ञानिक एवं भू-जल से संबन्धित अन्य अधिकारियों ने इस बैठक में विस्तार से भू-जल की समस्या एवं इसे किस प्रकार से नियत्रिंत किया जा सकता है, के बारे में प्रकाश डाला। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी जिलों में जारी की गई धनराशि एवं इस स्कीम की विभिन्न गतिविधियों पर इस विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि वे अपने अपने जिलों में जल सरंक्षण के लिए कार्य योजना तैयार करते हुए उसे क्रियान्वित करें ताकि गिरते भू-जल स्तर की समस्या से निजात पाई जा सके।

You cannot copy content of this page