मोदी ने जनता को बेराजगार कर दिया : कुलदीप इंदौरा
यूनुस अलवी
नूंह : नोंट बंदी की वजह से भाजपा की सरकार ने देश कि जनता को बेराजगार और एक नई मुसीबत में डाल दिया है। जनता से पचास दिन का समय लेने वाले पीएम नरेंद्र मोदी का वो वादा कहां गया आज भी जनता बैकों में लंबी-लंबी लाईनों में लगी हुई है। देश के पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा के चुनावो में जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी। वहीं आगामी 6 जनवारी को कांग्रेस कार्यकता और 9 जनवरी को महिला विंग कि ओर से नोंद बंदी के खिलाफ नूंह जिला मुख्यालय पर विरोध प्रर्दन किया जाऐगा और डीसी की मार्फत राज्यपाल और राष्ट्रपति के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा जाऐगा। नोंटबंदी भाजपा का सबसे बडा घोटाला साबित हो रहा है। अब तक करीब 150 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
ये आरोप अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी मेवात के ओब्जर्वर एंव राजस्थान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव कुलदीप इंदौरा ने बृहस्पतिवार को नूंह जिला मुख्यालय पर प्रैस वार्ता में लगाये। इससे पहले उन्होने नोटबंदी के खिलाफ 6 और 9 जनवरी को सरकार के खिलाफ कांग्रेस के खिलाफ किये जाने वाले प्रदर्शन को कामयाब बनाने के लिये मेवात के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिये। उन्होने बताया कि कांग्रेस पार्टी में कोई गुट नहीं है बल्कि सभी अपने-अपने हिसाब से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिये काम कर रहे हैं। मीटिंग में हूडा व तंवर गुट के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे, जिससे ये देखने को मिला की राज्य में अब सभी कांग्रेस एकजुट होकर आपसी मनमुटाव को दूर कर रहे है।
पीसीसी सदस्य चैधरी महताब अहमद ने बताया कि आगामी 6 जनवरी और 9 जनवरी को पहले सभी कार्यकर्ता रेस्ट हाउस पर इकठ्ठा होकर बड़ी मस्जिद से होते हुए गांधी पार्क तक जाएंगे और फिर आगे जिला सचिवालय में जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे।
इस बैठक में चौधरी महताब अहमद, एज़ाज़ काटपुरी, पूर्व डिप्टी स्पीकर आज़ाद मोहम्मद, अमन अहमद, कांग्रेस एस सी सेल मेवात अध्यक्ष मदन तंवर, शोकत कुरैशी, अरशद चेयरमैन टाई, जक्की सलम्बा, चो0 सुभान, अख्तर काटपुरी, जान मोहम्मद गंडूड़ी, अयूब सेहरावत, शरीफ अडबर, हमीदा सरपंच, नईम इक़बाल, अरशद सरपंच घासेड़ा, अज़हर ठेकेदार बजड़का, सादिक सरपंच राजपुरी, मास्टर हरीश, जमशेद सरपंच आकेड़ा आदि नेता व् सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।