पिनगवां पुलिस ने 7 गोवंश और 14 ऊंट बरामद किए

Font Size

यूनुस अलवी

मेवात : पिनगवां थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से सात गोवंंश और 14 ऊंट बरामद किये है। वहीं पुलिस ने एक पीकप और एलपी ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है। अरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये लेकिन पुलिस दो दोनो मामलों में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुुरू कर दी है।

 

  पिनगवां थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबेह करीब 5 बजे गुप्त सूचना मिली कि एक पीकप में सात गोवंश भर कर गोहत्या के लिये ले जाये जा रहे हैं। समय रहते उनको पकडा जा सकता है। उनहोने बताया कि धमेंद्र हवालदार कि अगुवाई में एक टीम गठित कर मौके पर भेजा। उन्होने बताया कि जैसे ही पिकप नंबर एचआर 74-9085 को रोकना चाहा तो उसमें बेठे आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये लेकिन पीकप में ठूंस-ठूंस कर भरी सात गोवंश को बरामद कर गोशाला भेज दिया गया है। वहीं पीकप को कब्जे में ले लिया गया है तथा आरोपियों के खिलाफ गो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों कि तलाश शुरू कर दी है।

 

   उन्होने बताया कि दूसरे मामले में हवालदार जयसिंह रात्री गस्त पर था। चैकिंग दौरान उसने एक एलपी को रूकने का इशारा किया तो एलपी चालक और उसमें बेठे आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। वही पुलिस ने एलपी में ठूंस-ठूंस कर भरे 14 ऊंटो को बरामद कर एसपी ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों कि तलाश शुरू कर दी है।

Table of Contents

You cannot copy content of this page