शहीद उधम सिंह के जन्मदिन पर निशुल्क हैल्थ कैंप

Font Size

गुरुग्राम :  महान क्रांतिकारी व देश के सपूत शहीद उधम सिंह के जन्मदिन के मौके पर सिंप्लेक्स कंपनी में चिराग हॉस्पिटल राजेन्द्रा पार्क के सौजन्य से 110वां फ्री हैल्थ कैंप का अयोजन किया गया। इस निशुल्क हैल्थ कैंप में डा. श्याम लाल व उनकी टीम के द्वारा कंपनी में काम करने वाले सैकड़ों मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच की गई व उनकी निरूशुल्क दवाईयां वितरित की गई।

 

इस मौके पर डाक्टर श्याम लाल ने बताया कि उनकी टीम के द्वारा समय≤ पर ऐसे कैंपों का आयोजन किया जाता रहता है और आगे भी जारी रहेगा। उन्होनें बताया उनके द्वारा सिंप्लेक्स कंपनी में जो निशुल्क हैल्थ कैंप लगाया गया। इसमें 225 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस कैंप में निशुल्क शुगर, ईसीजी व खून की जांच कर कंपनी में काम करने वाले लोगों को निशुल्क दवाईयां दी गई। इस कैंप में डा. प्रवीन, भारती, रोहताश, प्रियंका, जुनैद, कृष्ण, सविता आदि का सहयोग रहा।

You cannot copy content of this page